भिलाई में नाले में मिला नवजात का शव, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, अस्पतालों से भी निकाली जा रही जानकारी

भिलाई में नाले में मिला नवजात का शव, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस, अस्पतालों से भी निकाली जा रही जानकारी

भिलाई में थाने से कुछ दूरी पर ही बने नाले में बुधवार की सुबह एक नवजात का शव (भ्रूण) मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया। फिलहाल, पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, थाने से थोड़ी ही दूरी पर नाला है। इसी नाले में नवजात का शव मिला है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। पुलिस अस्पतालों से जानकारी निकला रही है। ताकि नवजात के बारे में पता चल सके।

अभी कुछ भी क्लियर नहीं कहा जा सकता- पुलिस

इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि नाले में भ्रूण (फीटस) मिला है। प्रारंभिक जांच में यह साफ नहीं हो पाया है कि यह भ्रूण किसी ने फेंका है या बहकर यहां तक आया है। हम इस पर विधिवत कार्रवाई कर रहे हैं। अभी कुछ भी क्लियर नहीं कहा जा सकता है कि भ्रूण को जानबूझकर फेंका गया है या किसी और स्थान से बहकर यहां पहुंचा है। फुटेज भी अब तक कुछ सामने नहीं आया है।

Read More : भिलाई में भीख मांगने के बहाने घर से लैपटॉप चुराया, आरोपी दंपती गिरफ्तार, चोरी का माल बरामद

जांच के बाद ही पता चलेगी सही जानकारी

पुलिस का कहना है कि भ्रूण कितने दिन का है, यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। मेडिकल जांच के बाद ही पता चलेगा कि भ्रूण गर्भ से गिराया गया है या जन्म के बाद फेंका गया है। मामले में मर्ग कायम कर सभी एंगल से जांच की जा रही है। आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं, जिससे यह पता चल सके कि भ्रूण को किसने और कब नाले में फेंका।

फोरेंसिक और मेडिकल टीम भी मौके पर पहुंची

पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया था, ताकि नाले से सैंपल लेकर जांच की जा सके। मेडिकल टीम भ्रूण की उम्र और मृत्यु का कारण पता लगाने की कोशिश कर रही है। यह भी जांच की जा रही है कि भ्रूण को फेंकने के पहले उसकी मौत हो चुकी थी या पैदा होने के तुरंत बाद उसे नाले में डाल दिया गया।

हर एंगल से जांच कर रही है पुलिस

फिलहाल, पुलिस आसपास के अस्पतालों, क्लीनिकों और नर्सिंग होम्स की जानकारी भी जुटाई जा रही है। सुपेला थाना प्रभारी ने कहा कि हम हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रहे हैं। जल्द ही पूरी सच्चाई सामने आ जाएगी।


Related Articles