Surguja PDS Scam: सरगुजा जिले में एक बार फिर गरीबों के हक का राशन गबन करने का मामला सामने आया है। घुटरापारा इलाके की पीडीएस दुकान में करीब 65 लाख रुपए का राशन शार्टेज पाया गया है।
इस खुलासे के बाद खाद्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दुकान संचालन समिति के पदाधिकारियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कराया है।
शिकायत पर हुई जांच, सामने आया बड़ा घोटाला
खाद्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि घुटरापारा की पीडीएस दुकान में अनियमितता की शिकायतें मिल रही थीं। विभाग ने जब जांच की तो पाया कि 1613 क्विंटल चावल, 10.43 क्विंटल शक्कर और 48.24 क्विंटल चना का हिसाब नहीं मिला। इन वस्तुओं की कीमत करीब 65 लाख रुपए आंकी गई है।
अध्यक्ष और विक्रेताओं पर एफआईआर दर्ज
खाद्य विभाग ने इसे गंभीर वित्तीय अनियमितता मानते हुए समिति के अध्यक्ष पवन सिंह, उपाध्यक्ष सुनिता पैंकरा, सहायक विक्रेता फरहान सिद्दीकी, प्रिंस जायसवाल, सैफ अली और मुकेश यादव के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इन पर धोखाधड़ी और गबन के तहत कार्रवाई की जा रही है।
प्रशासन करेगा राशि की वसूली
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि दोषी पाए गए पदाधिकारियों से गबन की राशि वसूल की जाएगी। फिलहाल दुकान सील कर दी गई है और संबंधित दस्तावेजों की जांच जारी है।
पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले
यह कोई पहला मामला नहीं है जब सरगुजा जिले में पीडीएस घोटाला हुआ हो। इससे पहले भी कई बार गरीबों के हक के राशन में हेराफेरी के मामले सामने आए हैं। प्रशासन ने कई बार चेतावनी और जांच के आदेश दिए, लेकिन गड़बड़ियों पर पूरी तरह रोक नहीं लग पाई है।