Explosion in Firecracker Factory: पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण धमाका, 6 लोगों की मौके पर मौत, सीएम ने दिए ये निर्देश

Explosion in Firecracker Factory: पटाखा फैक्‍ट्री में भीषण धमाका, 6 लोगों की मौके पर मौत, सीएम ने दिए ये निर्देश

Explosion in Firecracker Factory: नई दिल्ली। आंध्र प्रदेश के कोनसीमा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां रायवर के एक पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई है। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस को संदेह है कि दुर्घटना पटाखा निर्माण इकाई में लापरवाही के कारण हुई होगी।

डॉ. बीआर अंबेडकर कोनासीमा जिले के पुलिस अधीक्षक राहुल मीणा ने बताया कि पटाखा निर्माण इकाई एक लाइसेंस प्राप्त इकाई थी। उन्होंने पटाखा फैक्ट्री में आग लगने से छह लोगों के मौत की पुष्टि की है। मीणा ने बताया, “हाँ, छह शव मिले हैं। हम शवों के विवरण की पुष्टि कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह एक लाइसेंस प्राप्त इकाई ही थी।”

मौके पर रेस्क्यू टीम

इस घटना में दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है। घटना की सूचना मिलते ही फायरब्रिगेड और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई हैं। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी कोशिश में लगे हैं कि आग दोबरा ना भड़के और नजदीक के घरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

अभी तक आग लगने के असली कारणों का पता नहीं चल सका है। अधिकारी पूरे मामले की जांच कर मृतकों व घायलों की सही संख्या और आग लगने के कारणों को पता लगा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने दिए ये निर्देश

इस घटना पर आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताते हुए अधिकारियों को घायलों के लिए उचित चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने का निर्देश दिए हैं। उन्होंने घटना की जांच का आदेश देते हुए अधिकारियों को निर्देश दिया कि घायलों का सही से उपचार हो।


Related Articles