CG Liquor Scam: छत्तीसगढ़ के शराब घोटाले के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कारोबारी अनवर ढेबर को 4 दिन की अंतरिम जमानत दी है। कोर्ट ने उनकी मां की तबीयत खराब होने के कारण जमानत दी है। ढेबर 4 दिन अपने परिवार के साथ रह सकेंगे। असल में, अनवर ढेबर ने अदालत से अपील की थी कि उनकी मां की तबीयत बहुत खराब है। वह उन्हें देखने जाना चाहते हैं। इसी आधार पर उन्हें जमानत मिली है।
इस वजह से मिली 4 दिन की जमानत
सुनवाई के दौरान ढेबर के वकीलों ने अदालत को बताया कि उनकी मां की स्थिति गंभीर है। वह अस्पताल में भर्ती हैं। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि ऐसे समय में परिवार के सदस्यों को एक-दूसरे के साथ रहने का अवसर मिलना चाहिए।
कोर्ट ने 4 दिन की अंतरिम जमानत को मंजूरी दी। सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह राहत केवल उनकी मां की स्वास्थ्य स्थिति के कारण दी गई है।