Vande Bharat in MP: भोपाल। मध्यप्रदेश को एक बार फिर वंदे भारत की बड़ी सौगात मिलने जा रही है। जो खजुराहो और बनानस के बीच चलाई जाएगी। बता दें कि एमपी में पर्यटन स्थल में खजुराहो अहम भूमिका निभाता है जहां भारत की नहीं बल्कि दुनियाभर से पर्यटक आते हैं। ऐसे में पर्यटकों के लिए वंदे भारत आवागमन के लिए सुगम होगी।
इस बीच, खजुराहो सांसद वीडी शर्मा ने कहा कि खजुराहो लोकसभा समेत समस्त बुंदेलखंड वासियों के लिए ख़ुशी की बात है कि बहुत ही जल्द खजुराहो-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन शुरू होने वाली है। इससे हमारे खजुराहो एवं पन्ना में तो पर्यटन बढ़ेगा ही साथ हमारे क्षेत्र के तीर्थ यात्रियों का प्रयागराज एवं वाराणसी जाना और भी सुगम हो जायेगा। सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी का आभार किया।