Kantara Chapter 1 Box Office Day 4: ऋषभ शेट्टी की ऐतिहासिक लोक-कथा एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘कांतारा चैप्टर 1’ बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। ऐसा लगता है कि दशहरा की छुट्टियां फिल्म के लिए काफी फायदेमंद साबित हुई क्योंकि इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 ने चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर 61 करोड़ रुपये की कमाई की है। हालांकि, उम्मीद है कि यह संख्या और बढ़ेगी। ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने पहले तीन दिनों में जबरदस्त शुरुआत के बाद रविवार को भी धमाका कर दिया है और ऑक्यूपेंसी भी ज्यादा देखने को मिली, जिससे इसका शुरुआती वीकेंड शानदार रहा।
पहले वीकेंड में कांतारा चैप्टर 1 ने किया जोरदार कलेक्शन
‘कांतारा चैप्टर 1’ ने भारत में अपने पहले तीन दिनों में 162.85 करोड़ रुपये की कमाई की। शनिवार को इसने लगभग 55 करोड़ रुपये कमाए, जो शुक्रवार के 46 करोड़ रुपये से लगभग 20 प्रतिशत अधिक है। रविवार को भी फिल्म की गति जारी रही, सुबह के शो की शुरूआत अच्छी कमाई के साथ हुई। सैकनिल्क के अनुसार, कांतारा चैप्टर 1 ने रविवार को 61.00 करोड़ रुपये कमाए, जिससे इसके पहले वीकेंड का घरेलू कुल कलेक्शन 223.25 करोड़ रुपये हो गया।
हाल की बड़ी रिलीज को पछाड़ते हुए कांतारा चैप्टर 1
रविवार को ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने कई हालिया बड़ी रिलीज की कुल कमाई को पीछे छोड़ दिया, जिनमें ‘सितारे जमीन पर’ भी शामिल है। इसने 167 करोड़ रुपये कमाए थे। वहीं, ‘दे कॉल हिम ओजी’ ने179 करोड़ रुपये और ‘लोका चैप्टर 1’ ने 153 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। हालांकि, इसकी सबसे बड़ी उपलब्धि ‘केजीएफ चैप्टर 1’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ना, जिसने 185 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ‘कांतारा चैप्टर 1’ ने इसे घरेलू कलेक्शन में पछाड़ा है, जिससे यह भारत में तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्म बन गई है, जो केवल ‘केजीएफ चैप्टर 2’ (860 करोड़ रुपये) और ‘कांतारा’ (310 करोड़ रुपये) से पीछे है।
फिल्म के बारे में
2022 की स्लीपर हिट ‘कांतारा’ का प्रीक्वल ‘चैप्टर 1’ जो ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित है। फिल्म की घटनाओं से एक हजार साल पहले की पृष्ठभूमि पर आधारित, इसमें ऋषभ शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं। साथ ही रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी हैं।