CG News : रायपुर में पुलिसकर्मी ने युवक की जेब से निकाले 2 हजार रुपए, नशे में धुत…वीडियो वायरल

CG News : रायपुर में पुलिसकर्मी ने युवक की जेब से निकाले 2 हजार रुपए, नशे में धुत…वीडियो वायरल

Raipur Police Constable Drunk: राजधानी रायपुर में शराब के नशे में धुत एक पुलिस कान्स्टेबल की हरकत ने शर्मसार कर दिया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हुआ यूं कि जांच के बहाने नशे में धुत पुलिसकर्मी ने युवक रोका और उसकी जेब से 2 हजार रुपए निकाल लिए। युवक ने जब पैसे वापस मांगे तो पुलिसकर्मी ने हड़का दिया।

मजदूरों का आरोप- जेब से पैसे निकाले

इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है। मामला गंज थाना क्षेत्र के फाफाडीह शराब भट्टी के पास का है। वीडियो में तीन-चार लड़के पुलिस कांस्टेबल को घेर कर खड़े हैं।

उनका कहना है कि कांस्टेबल पूरी तरह से नशे में था। वे लोग मजदूरी करके घर लौट रहे थे। इसी दौरान कान्स्टेबल ने उन्हें रोक लिया। फिर उनकी जांच करने लगा। मजदूर की जेब में 2 हजार रुपये थे। कांस्टेबल ने उन पैसों को अपने पास रख लिया।

Read More : कल रखा जाएगा पापांकुशा एकादशी का व्रत, यहां जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

सख्त कार्रवाई की मांग

जब मजदूरों ने पैसा वापस मांगा तो उसने देने से मना कर दिए। इसके बाद वहां पर हंगामा की स्थिति हो गई। नशे में धूत पुलिसकर्मी को देखकर हर कोई विरोध करने लगा।

वहां मौजूद कुछ लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया। फिलहाल इस मामले के संज्ञान में आने के बाद पुलिस अफसरों का कहना है कि मामले में जांच के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी।


Related Articles