Mahtari Express Liquor Smuggling: राजनांदगांव जिले में पुलिस ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। यहां महतारी एक्सप्रेस सेवा की एंबुलेंस का इस्तेमाल शराब तस्करी के लिए किया जा रहा था। छुरिया थाना पुलिस ने दबिश देकर वाहन से महाराष्ट्र निर्मित अवैध देशी शराब की बड़ी खेप बरामद की है। मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा जा रहा है।
एंबुलेंस से मिली शराब की खेप
मामला छुरिया थाना क्षेत्र का है जहां पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ग्राम पैरीटोला क्षेत्र में एंबुलेंस के जरिए अवैध शराब की खेप लाई जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी की और जांच के दौरान महतारी एक्सप्रेस वाहन क्रमांक CG 07 CP 3015 को रोका। तलाशी लेने पर एंबुलेंस से महाराष्ट्र निर्मित देशी शराब की 16 पेटियां मिलीं। प्रत्येक पेटी में 48 बोतलें रखी गई थीं और प्रत्येक बोतल 180 एमएल का था। इस तरह कुल 138.2 बल्क लीटर शराब जब्त हुई।
पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तारी
छुरिया पुलिस ने आरोपी इन्द्र कुमार उर्फ राहुल साहू निवासी कल्लूटोला, थाना छुरिया को मौके से गिरफ्तार किया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत 53,760 रुपए आंकी गई है। इसके साथ ही जिस बोलेरो वाहन से तस्करी की जा रही थी उसकी कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है। कुल मिलाकर लगभग 6,53,760 रुपए का माल जब्त किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) और 36 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया है।
Read More : पति संग गरबा डांस कर रही महिला को आया हार्टअटैक, मौके पर मौत, देखें वीडियो
पूर्व विधायक ने दिया धरना
इस कार्रवाई के बाद राजनीतिक माहौल भी गरमा गया। जानकारी मिलने पर पूर्व कांग्रेस विधायक छन्नी चन्दू साहू छुरिया के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। वहां बीएमओ को नदारद पाकर उन्होंने नाराजगी जताई और अस्पताल के सामने धरना देकर नारेबाजी शुरू कर दी। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ जुट गई।
विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना
खुज्जी विधायक भोलाराम साहू ने इस घटना को गंभीर बताते हुए सरकार की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस जैसी सेवा का उपयोग शराब तस्करी में होना बेहद शर्मनाक है। इस मुद्दे को विधानसभा में उठाकर सरकार से जवाब मांगा जाएगा। साथ ही उन्होंने इस पूरे प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग भी की है।
वहीं, मामले में डिप्टी सीएम अरुण साव ने कहा कि ऐसी घटनाओं में कड़ी कार्रवाई होगी। जहां तक कांग्रेस की बात है तो जिस कांग्रेस ने हजारों करोड़ों का शराब घोटाला किया हो उन्हें आरोप लगाने का अधिकार नहीं है।