TMKOC: गरबा नाइट में ‘जेठालाल’ ने मचाई धूम, दिलीप जोशी का स्गनेचर स्टेप हुआ वायरल

TMKOC: गरबा नाइट में ‘जेठालाल’ ने मचाई धूम, दिलीप जोशी का स्गनेचर स्टेप हुआ वायरल

टीवी का फेमस सिटकाम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ हमेशा से दर्शकों का फेवरेट रहा है। गोकुलधाम सोसाइटी में वैसे तो हर त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन गरबा और डांडिया का जश्न देखने लायक होता है। वहीं, पूरी सोसाइटी में दयाबेन से अच्छा गरबा कोई कर रही नहीं पाता है। हालांकि, जब से दयाबेन को छोड़कर गई है तब से फैंस को गरबे में वो मजा ही नहीं आता है। खैर इसी बीच अब दयाबेन तो नहीं, लेकिन जेठालाल जरूर गरबा का पूरा आनंद ले रहे हैं। जेठालाल यानी दिलीप जोशी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो स्टेज पर पूरे जोश और अपने सिग्नेचर स्टेप के साथ गरबा करते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है।

गरबा नाइट में छा गए जेठालाल

दरअसल, बीती रात मुंबई में एक गरबा नाइट का आयोजन किया था। इस दांडिया इवेंट में जेठालाल यानी दिलीप जोशी ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगा दिया। इवेंट से सामने आए वीडियो में दिलीप स्टेज पर अपने सिग्नेचर स्टेप करते दिखे। इस दौरान दिलीप को गरबा करता देख बाकी सभी लोग काफी शॉक्ड नजर आए। इवेंट में दिलीप व्हाइट कलर का गरबा स्टाइल वाला कुर्ता पहने नजर आए। स्टेज पर बाकी लोग भी दिलीप के ताल से ताल मिलाकर डांस करते दिखे।

Read More : सात भारतीय विमानों को कबाड़ में बदल दिया, UN के मंच पर खुलेआम झूठ बोलते पकड़े गए शहबाज शरीफ

इवेंट में ओरी ने भी मचाया धमाल

गरबा नाइट इवेंट में दिलीप जोशी के अलावा टीवी जगत के कई फेमस चेहरे भी नजर आए। इवेंट में ओरी, पूनम पांडे, विवेक दहिया, दिव्यांका त्रिपाठी, राम शमीन, बिग बॉस 19 फेम नगमा मिराजकर जैसे कई स्टार्स नजर आए। इवेंट में ओरी अपने सिर पर बड़ी सी पगड़ी लगाकर रंग जमाते नजर आए। वहीं, दिव्यांका अपने पति विवेक के साथ खूब डांस करती नजर आईं। यही नहीं, देसी लुक में पूनम पांडे ने भी धमाल मचा दिया।


Related Articles