मुरैनाः जाको राखे साइयां, मार सके ना कोय.. ये कहावत मुरैना में चरितार्थ होती दिखी, जहां एक कलयुगी पिता ने अपनी डेढ़ साल की दूधमुंही बच्ची को मौत के घाट उतारने की कोशिश की, लेकिन किस्मत से बच्ची की जान बच गई। इस खौफनाक वारदात का वीडियो बच्ची के मामा ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। पुलिस ने शिकायत पर तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और तीनों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुरैना शहर की सिंगल बस्ती का ये पूरा मामला है। यहां ब्रजकिशोर नाम का युवक अपनी पत्नी से विवाद कर बैठा। विवाद इतना बढ़ा कि आरोपी पत्नी को घर चलने की जिद करने लगा। पत्नी के मना करने पर आरोपी ने गुस्से में अपनी डेढ़ साल की मासूम बच्ची को हवा में झुलाते हुए जमीन पर पटक दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सूरज को छुड़ाया। इसके बाद सूरज और उसकी बहन थाने पहुंचे और आरोपी ब्रजकिशोर सहित तीन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
Read More : सोनम वांगचुक के NGO का विदेशी फंडिंग लाइसेंस रद्द, लद्दाख हिंसा के बाद सरकार का बड़ा ऐक्शन
मौके पर मौजूद बच्ची के मामा सूरज ने इस पूरे मंजर को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। मगर यही बात आरोपी को नागवार गुज़री। इसके बाद ब्रजकिशोर अपने साथियों के साथ मिलकर सूरज और उसकी बहन बिनीता पर टूट पड़ा। आरोपियों ने दोनों की जमकर पिटाई की और सूरज को कमरे में बंद कर दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पिता ने जिस तरीके से घटना को अंजाम दिया है वीडियो वायरल हो रहा है उसमें परिवार के लोगों के बयान भी लिए जाएंगे। जिसे समाज में सुरक्षा और ममता की सबसे बड़ी मिसाल माना जाता है, वही पिता जब हैवान बन जाए तो तस्वीर कितनी खौफनाक हो सकती है, यह मुरैना की इस घटना ने साफ कर दिया। शुक्र है कि मासूम की जान बच गई, वर्ना यह वारदात एक दर्दनाक हादसे में बदल सकती थी।