सिंगरौली: मध्यप्रदेश के सिंगरौली जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने यहां कांग्रेस प्रदेश महासचिव भास्कर मिश्रा को गिरफ्तार किया है। देवसर विधायक की शिकायत पर उनके खिलाफ ST-SC एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रदेश महासचिव भास्कर मिश्रा ने देवसर विधायक राजेंद्र मेश्राम को सोशल मीडिया पर अश्लील बातें कही थी, जिसकी शिकायत उसने पुलिस से की थी। अब इस मामले में भास्कर मिश्रा को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
बता दें कि कांग्रेस प्रदेश महासचिव भास्कर मिश्रा के खिलाफ आधा दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हो चुके हैं। युवाओं को नौकरी दिलाने और सड़क हादसों को रोकने जैसे मुद्दों पर वह लगातार आंदोलन करते रहे हैं। इन्हीं आंदोलनों को लेकर उनके खिलाफ कई बार मामला दर्ज किया जा चुका है। हर बार उनकी गिरफ्तारी के बाद राजनीति गरमाती है।