Earthquake in Venezuela: भारत समेत दुनियाभर के विभिन्न हिस्सों में बीते कुछ समय से भूकंप की घटनाएं काफी ज्यादा बढ़ गई हैं। बीते कुछ समय में अफगानिस्तान, म्यांमार और तुर्की जैसे देशों में भूकंप के कारण हजारों लोगों की मौत भी हुई है। अब गुरुवार तो सुबह-सुबह दक्षिणी अमेरिकी देश वेनेजुएला में 6.1 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके लगे हैं। इस भूकंप ने लोगों को खौफ से भर दिया है।
कहां था भूकंप का केंद्र?
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण (USGS) ने जानकारी दी है कि बुधवार को उत्तर-पश्चिमी वेनेजुएला में 6.1 तीव्रता का भूकंप आया। USGS के मुताबिक, इस भूकंप का केंद्र, 6.2 मील (10 किमी) की गहराई पर, राजधानी कराकस से 370 मील (600 किमी) से भी अधिक पश्चिम में मेने ग्रांडे में था। वेनेजुएला सरकार ने भूकंप के बारे में तुरंत जानकारी जारी नहीं की है।
भूकंप क्यों आते हैं?
आपको बता दें कि पृथ्वी के अंदर कुल 7 टेक्टोनिक प्लेट्स मौजूद रहती हैं। जानकारी के मुताबिक, ये सभी 7 टेक्टोनिक प्लेट्स अपनी-अपनी जगह पर लगातार घूमती रहती हैं। हालांकि, कई बार घूमने के दौरान ये टेक्टोनिक प्लेटें फॉल्ट लाइन पर टकरा जाती हैं। इनके टकराने से जो घर्षण पैदा होता उससे ऊर्जा उत्पन्न होती है जो कि बाहर निकलने का रास्ता खोजती हैं। यही कारण है कि धरती पर भूकंप के झटके महसूस होते रहते हैं।