Balrampur DSP Rape Case: बलरामपुर जिले में तैनात डीएसपी याकूब मेमन पर बीते दिनों एक महिला ने गंभीर आरोप लगाए। महिला ने आरोप लगाया कि अधिकारी ने उसका दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। इस शिकायत के बाद टिकरापारा थाना रायपुर में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।
कोर्ट से मिली राहत
सोमवार को रायपुर सत्र न्यायालय में इस केस की सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने डीएसपी याकूब मेमन को अग्रिम जमानत दे दी। कोर्ट ने साफ किया कि जांच के दौरान अधिकारी को सहयोग करना होगा।
पीड़िता के आरोप
महिला का कहना है कि रायपुर में पोस्टिंग के दौरान अधिकारी ने उसका शारीरिक शोषण किया और वीडियो बनाकर डराता रहा। महिला का दावा है कि वह टिकरापारा स्थित मेमन के मकान में किराए पर रहती थी। बलरामपुर में पदस्थापना होने के बाद भी दोनों के बीच संपर्क बना रहा।
Read More : 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में मोहनलाल को मिला दादा साहब फाल्के सम्मान, पूरी विजेता सूची यहां देखें
डीएसपी की सफाई
याकूब मेमन ने सरगुजा आईजी को दी अपनी शिकायत में महिला पर हनीट्रैप का आरोप लगाया। उनका कहना है कि महिला ने पहले आर्थिक मदद के नाम पर नजदीकियां बढ़ाईं और बाद में ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी।
डीएसपी के अनुसार, महिला ने वीडियो कॉल के दौरान उनका अर्धनग्न स्क्रीनशॉट लिया और उसे दिखाकर पैसे वसूलने लगी। अब तक डेढ़ लाख रुपये ले चुकी है और उनके मकान को अपने नाम कराने का दबाव डाल रही थी। मना करने पर महिला ने झूठे केस दर्ज कराने की धमकी दी।
पुलिस की जांच जारी
फिलहाल टिकरापारा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोर्ट से मिली राहत के बाद डीएसपी याकूब मेमन को जांच में सहयोग करना होगा। यह मामला अब हनीट्रैप और ब्लैकमेलिंग के आरोपों के साथ-साथ दुष्कर्म के आरोपों को लेकर भी चर्चा में है।