CG Police Raid: दुर्ग के लिस्टोमेनिया क्लब में देर रात छलक रहे थे जाम, पुलिस पहुंची तो बैक गेट से भागे युवक-युवतियां

CG Police Raid: दुर्ग के लिस्टोमेनिया क्लब में देर रात छलक रहे थे जाम, पुलिस पहुंची तो बैक गेट से भागे युवक-युवतियां

CG Police Raid: छत्तीसगढ़ में दुर्ग के सूर्या मॉल स्थित लिस्टोमेनिया क्लब एंड किचन में शनिवार-रविवार की रात पुलिस ने छापा मार कार्रवाई की। देर रात क्लब में पुलिस के पहुंचने से अफरा-तफरी मच गई। नशे में धुत युवक-युवतियां क्लब के पिछले दरवाजे से भाग निकले। सोमवार को इसका वीडियो सामने आया है। मामला सुपेला स्मृति नगर थाना का है।

तेज संगीत पर युवक-युवतियां झूम रहे थे

जानकारी के मुताबिक, क्लब में तेज संगीत के साथ शराब परोसी जा रही थी। कई युवक-युवतियां नशे में डांस कर रहे थे। पुलिस को देखते ही दर्जनों लोग पिछले दरवाजे से भाग निकले। क्लब में निर्धारित समय के बाद भी युवाओं को शराब परोसी जा रही थी। इसी बीच पुलिस ने दबिश दी। इस दौरान पब से हुक्का भी बरामद किया गया और पुलिस ने 15 मिनट की कार्रवाई में क्लब को खाली करा लिया। इस दौरान पुलिस ने क्लब की वीडियोग्राफी कराई और नोटिस भी जारी किया।

क्लब से 52 पेटी शराब हुई थी जब्त

जानकारी केअनुसार, कुछ महीने पहले भी इसी क्लब से पुलिस और आबकारी विभाग ने 52 पेटी शराब जब्त की थी। तब कलेक्टर के आदेश पर क्लब को सील किया गया था, लेकिन कुछ दिनों बाद फिर क्लब को खोल दिया गया। बिलासपुर के रहने वाले अजय सिंह क्लब का संचालन कर रहे हैं। उन्होंने शराब परोसने का लाइसेंस एक पार्टनर के नाम पर किराए पर लिया है।

Read More : नारायणपुर में पुलिस से मुठभेड़ में नक्सली राजू दादा और कोसा दादा ढेर, दोनों 40-40 लाख के थे इनामी

क्लब में एक सिगरेट का रेट 400 रुपए

क्लब संचालक अजय सिंह ने जिस पार्टनर से लाइसेंस किराए पर लिया है यह लाइसेंस ट्रांसफर व्यवस्था गैरकानूनी बताई गई है। इसके अलावा क्लब में शराब और बियर के अलावा एक सिगरेट 400 रुपए में बेची जाती है। क्लब के बाहर नो-पार्किंग जोन में कारों की लंबी कतारें मिली थी। बताया गया कि रायपुर और राजनांदगांव से भी युवा क्लब में पार्टी करने आते हैं।


Related Articles