The OTT Release of Mahavatar Narasimha: बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब एनिमेटेड पौराणिक फिल्म महावतार नरसिम्हा ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। दर्शकों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इसकी रिलीज डेट सामने आ गई है। जिन लोगों ने थिएटर में इस फिल्म का अनुभव नहीं कर पाए, उनके लिए अब घर बैठे इसे देखने का मौका है। निर्देशक अश्विन कुमार की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ी थी।
25 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज कुछ हफ्तों में 300 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर डाला और ‘सैयारा’ जैसी बड़ी फिल्मों को भी पीछे छोड़ दिया। फिल्म का प्रभाव इतना गहरा रहा कि दर्शक थिएटर के अंदर प्रवेश करने से पहले अपने चप्पल-जूते उतारकर आते थे, मानो किसी धार्मिक अनुष्ठान का हिस्सा बन रहे हों।
बॉलीवुड मे शुरु होगा पौराणिक फिल्मों का दौर
फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर इसकी आधिकारिक घोषणा करते हुए लिखा l इस शेर की दहाड़ किसी भी साम्राज्य को तहस-नहस कर सकती है। देखिए महावतार नरसिम्हा, 19 सितंबर दोपहर 12:30 बजे नेटफ्लिक्स पर। यानी आज से दर्शक इस फिल्म का आनंद घर पर ले सकते हैं।
Read More: उर्वशी रौतेला और मिमी चक्रवर्ती को ED का समन, इस मामले में करेगी पूछताछ
The OTT Release of Mahavatar Narasimha: ‘महावतार नरसिम्हा’ की कहानी भगवान विष्णु के चौथे अवतार नरसिंह और भक्त प्रह्लाद की पौराणिक कथा पर आधारित है। इसमें यह दिखाया गया है कि कैसे धर्म की रक्षा के लिए बुराई का अंत किया जाता है। फिल्म को क्लीम प्रोडक्शंस और होम्बले फिल्म्स ने मिलकर बनाया है। निर्देशक अश्विन कुमार ने एक इंटरव्यू में बताया था कि इस फिल्म को बनाने का मकसद सिर्फ मनोरंजन नहीं बल्कि सांस्कृतिक मूल्यों को आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना है। उन्होंने कहा था, हमारी पौराणिक कहानियों को बड़े पर्दे पर वह स्थान नहीं मिला जिसकी वे हकदार हैं।
महावतार फिल्मों को रिलीज करने के लिए तय किया गया एक निश्चित समय
अब समय आ गया है कि हम इसे बदलें। यह सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि हमारे इतिहास की गूंज है। कि महावतार नरसिम्हा सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि ‘महावतार सिनेमैटिक यूनिवर्स’ की शुरुआत है। यह सात फिल्मों की एक भव्य फ्रेंचाइजी है, जिसमें भगवान विष्णु के दस अवतारों की कथा दिखाई जाएगी। आने वाले सालों में महावतार परशुराम, महावतार रघुनंदन और महावतार कल्कि जैसी फिल्में शामिल होंगी, जिन्हें 2027 से 2037 के बीच रिलीज करने की योजना है।