CG News: 25 लाख के हेरोइन मामले में फरार आरोपी गुरजीत सिंह पंजाब से गिरफ्तार, पुलिस की लापरवाही पड़ी भारी…

CG News:   25 लाख के हेरोइन मामले में फरार आरोपी गुरजीत सिंह पंजाब से गिरफ्तार, पुलिस की लापरवाही पड़ी भारी…

CG News: दुर्ग। मोहन नगर थाना क्षेत्र में 25 लाख रुपये की हेरोइन के मामले में फरार हुए मुख्य आरोपी गुरजीत सिंह को आखिरकार पंजाब से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को सात दिनों तक पंजाब में तलाश करनी पड़ी। पुलिस की यह मशक्कत उस समय शुरू हुई जब गुरजीत सिंह थाना परिसर से ही पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस लापरवाही की जांच अब वरिष्ठ अधिकारी कर रहे हैं।

मामला 10 सितंबर का है, जब एसीसीयू की टीम ने 246 ग्राम हेरोइन के साथ सात आरोपियों को गिरफ्तार कर नशे के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश किया था। सभी आरोपियों को मोहन नगर थाना को सौंपा गया था, जहां पूछताछ और कागजी कार्रवाई के दौरान आरोपी गुरजीत सिंह मौका पाकर फरार हो गया। बताया जा रहा है कि उसकी पत्नी स्कूटर लेकर थाने के बाहर इंतजार कर रही थी। गुरजीत उसी स्कूटर से रामनगर स्थित ससुराल पहुंचा, वहां से पैसे लिए और फिर राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पहुंचकर स्कूटर को खड़ा किया। इसके बाद वह ट्रेन पकड़कर अमृतसर पंजाब भाग गया।

Read More: CGMSC रीएजेंट घोटाले में बड़ा फैसला, जेल में बंद आरोपियों की जमानत याचिका खारिज

आरोपी राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन से हुआ फरार

CG News: इस घटना के बाद पुलिस को भारी फजीहत का सामना करना पड़ा। पुलिस टीम को आरोपी की तलाश में पंजाब भेजा गया, जहां सात दिनों की मशक्कत के बाद गुरजीत सिंह को पकड़कर ट्रांजिट रिमांड पर दुर्ग लाया गया। मोहन नगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
थाना से आरोपी का इस तरह भाग निकलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करता है। घटना के वक्त एक अन्य आरोपी भी खिड़की से बाहर केले का छिलका फेंकने के बहाने भागने की फिराक में था, लेकिन उसे स्टाफ की सतर्कता के कारण रोका जा सका। मामले में थाना स्तर की लापरवाही की जांच अब बड़े अधिकारी कर रहे हैं।


Related Articles