Bhilai Steel Plant News: भिलाई l मिजोरम में 51 किलोमीटर लंबी बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना में देश की महारत्न इस्पात कंपनी, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस परियोजना के लिए सेल ने करीब 15,000 मीट्रिक टन उच्च-गुणवत्ता वाले इस्पात उत्पादों की आपूर्ति की है, जिनमें से लगभग 10,000 मीट्रिक टन आर-260 ग्रेड के प्राइम रेल भिलाई इस्पात संयंत्र (बीएसपी) से भेजे गए हैं। इसके अतिरिक्त, बोकारो, राउरकेला, दुर्गापुर और बर्नपुर जैसे संयंत्रों से टीएमटी बार, प्लेट और स्ट्रक्चरल स्टील सहित लगभग 5,000 मीट्रिक टन इस्पात भी भेजा गया है।
यह परियोजना उत्तर-पूर्व भारत में रेल संपर्क को सुदृढ़ करने की दिशा में एक बड़ा कदम है, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 13 सितंबर को किया गया। यह पहल न केवल मिजोरम जैसे पर्वतीय राज्य में यातायात और विकास को गति देगी, बल्कि देश में अंतर-क्षेत्रीय संपर्क को भी बढ़ाएगी।
Read More: रेलवे में सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 368 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
मिजोरम का भविष्य बनाने में सहायक होगा BSP का स्टील
Bhilai Steel Plant News: सेल-बीएसपी पहले भी देश की कई महत्वपूर्ण अवसंरचना परियोजनाओं जैसे कि चिनाब रेलवे पुल, जिरीबाम-तुपुल-इम्फाल ब्रॉड गेज परियोजना, अटल सुरंग, बांद्रा-वर्ली सी लिंक और बोगीबील पुल में अहम योगदान दे चुका है। बैराबी-सैरांग रेलवे परियोजना में इसकी भागीदारी, राष्ट्र-निर्माण में इसकी विश्वसनीयता और तकनीकी उत्कृष्टता को और सुदृढ़ करती है।
यह व्यापक इस्पात आपूर्ति न केवल पूर्वोत्तर भारत के विकास में सहायक होगी, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे देश की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियाँ, विशेष रूप से सेल, भारत की अवसंरचनात्मक प्रगति में एक मजबूत स्तंभ की भूमिका निभा रही हैं।