CG Accident News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटनाएं लगातार चिंता का विषय बनती जा रही हैं। राज्य के 19 जिलों में तेज रफ्तार और यातायात नियमों की अनदेखी के चलते सड़क हादसों में भारी इजाफा हुआ है। प्रदेश पुलिस के आंकड़ों के अनुसार 1 जनवरी से 31 अगस्त 2025 तक यानी केवल आठ महीनों में राज्य में कुल 6500 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 2960 लोगों की जान चली गई और 5650 लोग घायल हुए हैं। यह पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 505 अधिक हादसे हैं, जिनमें 313 अतिरिक्त लोगों की मृत्यु हुई है और घायलों की संख्या में भी 782 की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
राजधानी रायपुर और इसके आसपास के जिलों में दुर्घटनाओं की संख्या सबसे अधिक रही है। महासमुंद जिला सड़क हादसों में सबसे आगे रहा, जहां मौतों की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में 29.83% की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। विशेषज्ञों के अनुसार इन हादसों की प्रमुख वजहें तेज रफ्तार में वाहन चलाना, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग न करना तथा दुर्घटना के बाद समय पर इलाज न मिल पाना हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अधिकतर हादसे यातायात नियमों की अनदेखी के कारण हुए हैं। इसे देखते हुए ब्लैक स्पॉट यानी दुर्घटनाजन्य स्थलों की पहचान कर वहां सुधार कार्य किए जा रहे हैं, जिससे 14 जिलों में दुर्घटनाओं में कमी आई है।
Read More: चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से उलझ गया पूर्व सरपंच, जवानों ने ऐसे सिखाया सबक, निकल गई सारी अकड़
इन जिलों के हादसों में आई कमी
CG Accident News: दुर्घटनाओं की समीक्षा के बाद पता चला है कि अधिकांश दुर्घटनाएं राष्ट्रीय और राज्य राजमार्गों पर हो रही हैं, खासकर रायपुर और उससे जुड़े जिलों में, जहां ट्रैफिक का दबाव अधिक है। भारी वाहनों की तेज रफ्तार भी कई हादसों का कारण बन रही है। गोल्डन ऑवर के दौरान समय पर इलाज न मिलने की वजह से घायलों की मौत हो जाती है। जानकारों के मुताबिक, गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को यदि एक घंटे के भीतर चिकित्सा सहायता मिल जाए, तो उसकी जान बचाई जा सकती है।
रायपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, बालोद और महासमुंद जैसे जिले हादसों की दृष्टि से सबसे ऊपर हैं। आंकड़ों के अनुसार रायपुर में 1347 हादसों में 424 मौतें, दुर्ग में 902 हादसों में 246 मौतें, बलौदाबाजार में 462 हादसों में 206 मौतें, बालोद में 368 हादसों में 158 मौतें और महासमुंद में 366 हादसों में 235 मौतें दर्ज की गई हैं।
दुर्घटनाजनित जगहों में किया जा रहा सुधार
CG Accident News: धमतरी, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जशपुर, बीजापुर, नारायणपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जैसे जिलों में हादसों की संख्या में कमी आई है। इन जिलों में पूर्व की अपेक्षा सड़कों पर सुधार और जागरूकता के चलते दुर्घटनाएं नियंत्रित हुई हैं।
राज्य सरकार और पुलिस विभाग दुर्घटना संभावित क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। हर हादसे की समीक्षा कर उसके पीछे के कारणों की पहचान की जा रही है, जिससे उन त्रुटियों को सुधारा जा सके। अधिकारियों को उम्मीद है कि भविष्य में सड़क सुरक्षा उपायों के प्रभावी क्रियान्वयन से हादसों पर और नियंत्रण पाया जा सकेगा।