MP Patwari Crime : मध्यप्रदेश में अशोकनगर जिले के ईसागढ़ तहसील में एक मनचले पटवारी का मामला सामने आया है। जहां छेड़खानी करने पर एक महिला ने पटवारी के सिर चढ़ा प्यार का भूत उतार दिया। महिला ने पटवारी के छेड़खानी करने पर कलेक्टर से शिकायत की है। महिला के पटवारी को थप्पड़ मारने का वीडियो वायरल हो रहा है।
महिला का आरोप है कि पटवारी ने उससे पैसे लिए थे, लेकिन उसके काम में कोई कार्रवाई नहीं की। महिला बार-बार संपर्क करने के बावजूद काम नहीं होने पर उसने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पटवारी ने महिला को तहसील कार्यालय बुलाया। आरोप है कि यहां उसने महिला का मोबाइल फोन छीन लिया और हेल्पलाइन में दर्ज शिकायत को जबरन बंद कर दिया।
पटवारी ने मोबाइल छीनकर शिकायत कटवा दी
मोबाइल छीने जाने और शिकायत कटवा दी, जिससे महिला गुस्सा गई और मौके पर ही उसने पटवारी को सबके सामने थप्पड़ मार दिया। आसपास खड़े लोगों ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो चुका है। ग्रामीणों का कहना है कि महिला लंबे समय से परेशान थी और कई बार पटवारी से अपने काम के लिए गुहार लगा चुकी थी। लेकिन रुपये लेने के बावजूद काम में टालमटोल किया गया।
Read More : 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत, घटस्थापना के दौरान करें इन मंत्रों का जाप
प्रशासन ने कार्रवाई की की पटवारी ने दिया जवाब
घटना के बाद पटवारी और महिला के द्वारा थप्पड़ मारने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। लोगों ने राजस्व विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किए। प्रशासन की ओर से भी इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस पूरे मामले को लेकर हमने संबंधित पटवारी से संपर्क करने की कोशिश की, हालांकि उनसे बात नहीं हो पाई।