Sachin Pilot in Raigarh : रायगढ़ में राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की सभा थी। इससे पहले हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत करने वे पहुंचे, लेकिन उनके आते ही भीड़ बेकाबू हो गई। कार्यकर्ता मंच में जाने के लिए स्टेज पर चढ़ने लगे। इससे यहां काफी अव्यवस्था देखने को मिली।
सत्तीगुड़ी चौक में 4 बजे से हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत होनी थी। इससे पहले काफी संख्या में कार्यकर्ताओं और लोगों की भीड़ जूट चुकी थी।
इस दौरान कांग्रेस के पदाधिकारी सत्तीगुड़ी चौक में बने स्टेज तक जाने के लिए भीड़ को किनारे कर रहे थे। जैसे ही प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट सत्तीगुड़ी चौक पहुंचे, स्टेज में चढ़ने के लिए कार्यकर्ताओं की भीड़ आ गई और पूरा का पूरा स्टेज हिलने लगा।
Read More : हमीरपुर जेल में कैदी की मौत पर बवाल, डिप्टी जेलर और वार्डर समेत सात पर हत्या का केस दर्ज
भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कांग्रेस के दूसरे पदाधिकारी व पुलिसकर्मी सभी को हटाने लगे। इससे यहां धक्कामुक्की जैसी स्थिति देखने को मिली। इसके बाद जब वोटर अधिकार यात्रा सभा स्थल पहुंची और प्रदेश प्रभारी व अन्य कांग्रेस के नेता गाड़ियों से नीचे उतरे तो फिर से वही स्थिति देखने को मिल गई।
मंच से नीचे उतरने की दी समझाईश
जिला कांग्रेस कमेटी के पास स्टेशन चौक में आम सभा रखी गई थी। जहां मंच में चढ़ने की होड़ मची रही। मंच में क्षमता से अधिक कार्यकर्ता चढ़ गए थे।
ऐसे में मंच से एनाउंस किए जाने लगा कि मंच से भीड़ नीचे उतर जाए। कई बार इस तरह की समझाईश दी गई। ऐसे में कुछ कार्यकर्ता मंच से नीचे उतरे, तो कुछ वहीं चढ़े रहे।
लोगों में उत्साह ज्यादा था अपने नेता से मिलने
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने कहा कि निश्चित तौर पर पूरे देश की जनता वोट चोर-गद्दी छोड़ की बात को आत्मा से स्वीकार कर रही है।
सभी को इस बात को मालूम है कि भाजपा किसी न किसी रूप में उनके अधिकारों को चोरी कर रही है। लोकतंत्र मे जो सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि एक मतदाता को उसको मत डालने का अधिकार दिया जाए।
जिसको वह समाप्त करती जा रही है। इसलिए जनता में आक्रोश है और आज 8 से 10 हजार की भीड़ थी। लोगों में उत्साह ज्यादा होता है तो लोग अपने नेता से मिलना चाहते है। सचिन पायलट, प्रदेश अध्यक्ष, समेत बड़े नेता आए थे, तो लोग उनसे मिलना चाहते थे इसलिए मंच में भीड़ अधिक हुई थी।