Chhattisgarh News: छात्रावासों और आश्रमों की सफाई तेज, बाहरी लोगों को हटाने की तैयारी…

Chhattisgarh News: छात्रावासों और आश्रमों की सफाई तेज, बाहरी लोगों को हटाने की तैयारी…

Chhattisgarh News: रायपुर / छत्तीसगढ़ के रायपुर समेत पूरे प्रदेश में संचालित आश्रमों और छात्रावासों में अनाधिकृत रूप से बाहरी लोगों के रहने की शिकायतें सामने आई हैं। यह मामला शासन के संज्ञान में आने के बाद आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के आयुक्त डॉ. सारांश मित्तर ने सभी विभागीय सहायक आयुक्तों को पत्र लिखकर तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

जारी पत्र में कहा गया है कि शैक्षणिक सत्र 2025-26 के प्रारंभ होने से पहले सभी आश्रमों और छात्रावासों की व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। इसके अंतर्गत बाहरी व्यक्तियों और पहले से पढ़ाई पूरी कर चुके पूर्व विद्यार्थियों को छात्रावासों से निष्कासित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा।
आयुक्त ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों के सहायक आयुक्त संबंधित छात्रावासों और आश्रमों का नियमित रूप से निरीक्षण करें तथा जो भी व्यक्ति अनाधिकृत रूप से रह रहे हैं, उन्हें तुरंत प्रभाव से बाहर किया जाए।

Read More: दिल्ली और बॉम्बे हाईकोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, मेल मिलने के बाद मचा हड़कंप

बाहरी लोगों को बाहर का रास्ता, शासन ने बरती सख्ती

Chhattisgarh News: आवश्यकता पड़ने पर इस प्रक्रिया में स्थानीय प्रशासन और पुलिस की मदद लेने के भी निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा अधिकारियों को चेताया गया है कि यदि भविष्य में किसी छात्रावास या आश्रम में अनाधिकृत व्यक्ति पाए जाते हैं, तो संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। साथ ही की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन 7 दिनों के भीतर शासन को प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। शासन की इस सख्ती के बाद अब प्रदेश भर में छात्रावास व्यवस्था को पारदर्शी और सुव्यवस्थित करने की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।


Related Articles