CG News: मितानिनों की बड़ी जीत, आंदोलन हुआ समाप्त मानदेय में 50% की बढ़ोतरी , मांगों को किया स्वीकार…

CG News: मितानिनों की बड़ी जीत, आंदोलन हुआ समाप्त मानदेय में 50% की बढ़ोतरी , मांगों को किया स्वीकार…

CG News: रायपुर / छत्तीसगढ़ की मितानिनों को आखिरकार बड़ी राहत मिली है। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रही मितानिनों ने अब अपना आंदोलन समाप्त कर दिया है। यह निर्णय स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया से प्रतिनिधिमंडल की सकारात्मक बातचीत के बाद लिया गया। सरकार की ओर से आश्वासन दिया गया है कि मितानिनों के मानदेय में 50 प्रतिशत की बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। इस घोषणा के बाद प्रदेशभर में कार्यरत मितानिनों और प्रशिक्षकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।

Read More: रायपुर में इसी साल से कमिश्नर प्रणाली लागू! सरकार ने बनाई 7 अफसरों की कमेटी, ये IPS हैं CP बनने की दौड़ में

मितानिनों को मिली बड़ी खुशखबरी

CG News: प्रदेश स्वास्थ्य मितानिन संघ एवं प्रशिक्षक कल्याण संघ छत्तीसगढ़ के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने स्वास्थ्य सचिव से मुलाकात की और अपनी प्रमुख मांगों को विस्तार से रखा। बातचीत के दौरान यह भी चर्चा की गई कि प्रशिक्षकों को आरओपी (RoP) के तहत 16 रुपये प्रतिदिन, हेल्प डेस्क फैसिलिटेटर को 23 रुपये प्रतिदिन भत्ता देने का प्रस्ताव है। इसके साथ ही ब्लॉक समन्वयकों के लिए 1875 रुपये प्रतिमाह निर्धारित करने की भी मांग रखी गई। स्वास्थ्य सचिव ने यह भी जानकारी दी कि पूर्व में मितानिन कार्यक्रम संचालित करने वाली संस्था का कार्य समाप्त हो गया है, इसलिए अब भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ‘स्टेट हेल्थ रिसोर्स सेंटर’ (SHRC) का गठन किया गया है। इस नए ढांचे के तहत मितानिन कार्यक्रम का संचालन किया जाएगा। एसएचआरसी की सामान्य सभा के अध्यक्ष स्वास्थ्य सचिव स्वयं होंगे, जबकि कार्यकारी समिति के अध्यक्ष स्वास्थ्य आयुक्त होंगे।
इस अहम बैठक में स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. प्रियंका शुक्ला, मितानिन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. अजय शंकर कन्नौजे तथा प्रदेश मितानिन संघ के कई वरिष्ठ प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। इस ऐतिहासिक फैसले को मितानिनों के वर्षों से चले आ रहे संघर्ष की जीत माना जा रहा है, जो अब न केवल आर्थिक रूप से सशक्त होंगी, बल्कि उनकी भूमिका को भी और अधिक मान्यता मिलेगी।


Related Articles