IAS Transfer चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने एक बार फिर अपने प्रशासनिक अमले में बड़ा फेरबदल किया है। सरकार ने यहां 20 आईएएस अधिकारियों और एक एचसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने शनिवार को आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार चरखी दादरी से मुनीष शर्मा को हटाकर डॉ. मुनीष नागपाल को नया उपायुक्त बनाया गया है। इसी तरह फतेहाबाद में मनदीप कौर की जगह डॉ. विवेक भारती और पंचकूला में मोनिका गुप्ता को हटाकर सतपाल शर्मा को उपायुक्त बनाया गया है। सतपाल शर्मा श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के मुख्य प्रशासक का काम भी देखेंगे।
इसके अलावा सबसे सीनियर आईएएस और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग तथा आयुष के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल से महिला एवं बाल विकास विभाग वापस लेकर पर्यावरण, वन और वन्य प्राणी विभाग दिया गया है। डॉ. राजा शेखर वुंडरू मत्स्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ अब परिवहन विभाग का भी अतिरिक्त प्रभार संभालेंगे। सामाजिक न्याय, अधिकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण और अंत्योदय (सेवा) विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव जी अनुपमा को हरियाणा नागरिक संसाधन सूचना विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गई है।
वहीं खान एवं भूविज्ञान विभाग के आयुक्त एवं सचिव टीएल सत्यप्रकाश से परिवहन विभाग वापस लेकर महिला एवं बाल विकास विभाग में लगाया गया है। रोहतक के मंडलायुक्त फूल चंद मीना को हरियाणा मानव संसाधन विभाग का आयुक्त और सचिव बनाया गया है। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के महानिदेशक तथा करनाल के आयुक्त राजीव रतन अब रोहतक के मंडलायुक्त का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे।