CG News: राजधानी में भव्य गणेश विसर्जन झाँकी सोमवार को, कई रूट रहेंगे बंद…

CG News:  राजधानी में भव्य गणेश विसर्जन झाँकी सोमवार को, कई रूट रहेंगे बंद…

CG News: रायपुर / रायपुर में गणेश प्रतिमा और झांकी विसर्जन का भव्य चल समारोह सोमवार 8 सितंबर को निकाला जाएगा। विसर्जन जुलूस के लिए प्रशासन ने रूट तय कर दिया है। यह जुलूस तेलघानी नाका चौक से शुरू होकर राठौर चौक, गुरुनानक चौक, एमजी रोड, शारदा चौक, जयस्तंभ चौक, मालवीय रोड, सदरबाजार, कंकालीपारा, पुरानी बस्ती, लाखेनगर चौक, सुंदर नगर होते हुए रायपुरा अंडरब्रिज से होकर महादेव घाट पहुंचेगा। यहीं प्रतिमाओं और झांकियों का विसर्जन किया जाएगा।
जुलूस को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। 1000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे और पूरे मार्ग पर ड्रोन कैमरों से निगरानी की जाएगी। रायपुर शहर के अलावा आसपास के इलाकों से भी बड़ी संख्या में झांकियां इस जुलूस में शामिल होंगी।

Read More: राम के झंडे को लेकर विवाद! सेना के जवान से भिड़े पुलिसकर्मी, जानें पूरा माजरा

यात्रियों की सुविधा के लिए इस रूट का आवागमन रहेगा शुरू

CG News: यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जुलूस मार्ग पर रात 8 बजे से वाहन आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। आम जनता के लिए अन्य मार्ग तय किए गए हैं। महादेव घाट की ओर जाने वाले रायपुरा से अमलेश्वर की ओर खारून नदी पुल से नहीं जा सकेंगे। ऐसे में भाठागांव, काठाडीह और दतरेंगा मार्ग का उपयोग करना होगा। टाटीबंध की ओर जाने वाले वाहन शास्त्री चौक से कालीबाड़ी, पचपेड़ी नाका व रिंग रोड-1 से होकर जा सकेंगे। खमतराई-फाफाडीह की ओर जाने वाले वाहन रिंग रोड-2 का उपयोग करेंगे, जबकि धमतरी रोड से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाले वाहन कालीबाड़ी चौक, शास्त्री चौक और मरही माता चौक से होकर गुजर सकेंगे।

शासन ने लगाई कुछ चीजों के लिए पाबंदी

CG News: पार्किंग व्यवस्था भी निर्धारित कर दी गई है। तेलीबांधा, पंडरी और राजा तालाब क्षेत्र से आने वाले श्रद्धालु शहीद स्मारक भवन के पास गाड़ियां पार्क कर सकेंगे। कटोरा तालाब और टिकरापारा इलाके से आने वालों के लिए गांधी मैदान में पार्किंग की व्यवस्था है। मठपारा और पुरानी बस्ती क्षेत्र के लोग इंडोर स्टेडियम के पास, जबकि आश्रम, लाखेनगर, समता-चौबे इलाके के लोग ईदगाह भाठा मैदान और नवीन मार्केट में वाहन खड़े कर सकेंगे।
प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि विसर्जन पंडालों में फूहड़ गानों पर नाचने या अनुशासनहीनता की स्थिति में संबंधित समिति संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।


Related Articles