CG News: राजनांदगांव में आज सजेगी आस्था और राष्ट्रभक्ति की झांकी,100 साल पुरानी परंपरा का होगा जीवंत प्रदर्शन…

CG News:  राजनांदगांव में आज सजेगी आस्था और राष्ट्रभक्ति की झांकी,100 साल पुरानी परंपरा का होगा जीवंत प्रदर्शन…

CG News: राजनांदगांव में गणेशोत्सव 2025 की धूम इस बार भी पूरे जोश और उल्लास के साथ देखने को मिल रही है। शहर में करीब 100 वर्षों से चली आ रही गणेश झांकी की परंपरा को कायम रखते हुए इस वर्ष भी शनिवार रात को भव्य झांकियों का आयोजन किया जाएगा। हवन-पूजन के बाद विभिन्न समितियों की ओर से 35 से अधिक आकर्षक झांकियां नगर भ्रमण पर निकलेंगी। इन झांकियों में पौराणिक कथाओं के साथ-साथ देशभक्ति का अनूठा संगम देखने को मिलेगा। विशेष रूप से “ऑपरेशन सिंदूर” जैसी देशभक्ति से ओतप्रोत झांकी दर्शकों को भावविभोर कर देगी।

इस वर्ष की झांकियों की खास बात यह है कि इनमें लेजर लाइटिंग के साथ मूविंग मूर्तियां शामिल की गई हैं, जो दर्शकों को आधुनिकता और परंपरा का संगम दिखाएंगी। बाल समाज की झांकी “ऑपरेशन सिंदूर”, सिद्धि विनायक मंडल की ओर से “सर्प यज्ञ” और “तक्षक युद्ध”, सुमति मंडल की “गजेन्द्र मोक्ष”, बस स्टैंड मंडल की झांकी में “कुंभकरण और रावण युद्ध”, महावीर मंडल की “हनुमान के संजीवनी लाने” का जीवंत चित्रण खास आकर्षण होंगे।

सुरक्षा व्यवस्था सख्त 800 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात

CG News: संभावित भीड़ को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। कुल 800 से अधिक पुलिस बल को तैनात किया गया है। 17 पैदल पेट्रोलिंग टीमें, 13 फिक्स पिकेट, 6 सादी वर्दी टीम, 4 आउटर वाहन, 5 मोटरसाइकिल टीमें और 4 एडी स्क्वॉड पार्टियां लगातार निगरानी में रहेंगी। साथ ही झांकियों के साथ-साथ 35 निगरानी टीमें भी तैनात रहेंगी। विभिन्न चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित की गई है। प्रशासन ने समितियों को स्वयंसेवक (वॉलिंटियर) नियुक्त करने का भी निर्देश दिया है ताकि किसी तरह की अव्यवस्था या विवाद की स्थिति न बने।

Read More: भारत को लेकर अचानक बदला ट्रंप का मिजाज, कहा- ‘मोदी शानदार PM हैं’

झांकियों का मार्ग और विसर्जन रूट

झांकियों की शुरुआत महावीर चौक, गुरूनानक चौक और दुर्गा चौक से होकर मानव मंदिर चौक तक होगी, जहां सभी झांकियां एकत्र होकर प्रशासन के तय किए गए बैच व रैंक के अनुसार आगे बढ़ेंगी। विसर्जन मार्ग मानव मंदिर से शुरू होकर आजाद चौक, भारत माता चौक, कामठी लाइन, सुरजन गली, रामाधीन मार्ग, तिरंगा चौक और गंज चौक होते हुए विसर्जन स्थल तक पहुंचेगा।

कोर्ट गाइडलाइन का पालन अनिवार्य

प्रशासन की ओर से गणेशोत्सव समितियों को कोर्ट के आदेशानुसार साउंड सिस्टम और अन्य व्यवस्थाओं का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने इस बार गाइडलाइन के पालन को सबसे बड़ी चुनौती माना है, समितियों ने नियमों का पालन करने का भरोसा जताया है।

वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था और ट्रैफिक एडवायजरी

CG News: श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए शहर में कई पार्किंग स्थल तय किए गए हैं। स्टेट स्कूल, फ्लाई ओवर, दिग्विजय क्लब, गुरूनानक चौक, महावीर चौक, भगत सिंह चौक, पोस्ट ऑफिस चौक, पुराना बस स्टैंड चौक, टांकापारा, बूढ़ासागर, शीतला मंदिर, साइंस कॉलेज, गुजराती स्कूल और बख्शी स्कूल ग्राउंड को पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग किया जाएगा।

साथ ही ट्रैफिक पुलिस ने एडवायजरी जारी कर दी है। फरहद चौक, ट्रांसपोर्ट नगर, मोहारा बायपास, गठुला, और सीआईटी बायपास से राजनांदगांव शहर की ओर आने वाले सभी हल्के और भारी चारपहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। डोंगरगांव और बालोद से आने वाले दोपहिया वाहनों की पार्किंग साइंस कॉलेज, गुजराती स्कूल और बख्शी स्कूल में होगी, जबकि तुमड़ीबोड और सुकुलदैहान की ओर से आने वालों के लिए प्यारेलाल स्कूल पार्किंग स्थल रहेगा। खैरागढ़ और दुर्ग की ओर से आने वालों के लिए स्टेट स्कूल और फ्लाई ओवर के नीचे पार्किंग की व्यवस्था की गई है।


Related Articles