CG News: रायपुर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी 738 कैमरों के बावजूद नहीं थम रही लापरवाही, 8 महीने में 6.86 करोड़ की वसूली…

CG News: रायपुर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी 738 कैमरों के बावजूद नहीं थम रही लापरवाही, 8 महीने में 6.86 करोड़ की वसूली…

CG News: रायपुर l छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में ट्रैफिक नियमों की अनदेखी एक बड़ी समस्या बनती जा रही है। शहर के प्रमुख चौक-चौराहों पर इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ITMS) के तहत 738 हाईटेक कैमरे लगाए गए हैं, लेकिन इसके बावजूद लोग ट्रैफिक नियमों को खुलेआम तोड़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक, रोजाना औसतन 250 से ज्यादा वाहन चालकों का ई-चालान कटता है। बीते 8 महीनों में, यानी जनवरी 2025 से अगस्त 2025 के बीच 58,610 ई-चालान जारी किए गए और इनके एवज में कुल ₹6 करोड़ 86 लाख 95 हजार 700 की वसूली की गई है।

CG News: शहर के जयस्तंभ चौक, फाफाडीह, घड़ी चौक, कलेक्टोरेट चौक, पचपेड़ी नाका, तेलीबांधा चौक और शंकर नगर जैसे प्रमुख क्षेत्रों में ये कैमरे तैनात हैं। इनमें 534 सीसीटीवी कैमरे सामान्य गतिविधियों की निगरानी करते हैं, जबकि 68 ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रीडर (ANPR) कैमरे वाहनों की नंबर प्लेट स्कैन कर नियम तोड़ने वालों की पहचान करते हैं। इसके अलावा, 33 रेड लाइट वायलेशन डिटेक्टर (RLVD), 10 रॉन्ग वे डिटेक्टर (WWD), 88 बुलेट कैमरे, और 5 स्पीड वायलेशन डिटेक्टर (SVD) कैमरे भी लगाए गए हैं।

Read More: कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट, जानिए आज पेट्रोल-डीजल के नए रेट

दूसरों की ना सही पर खुद के पैसों को बचाए

CG News: ट्रैफिक पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, सबसे ज्यादा उल्लंघन बिना हेलमेट वाहन चलाने के मामले में हुआ है। अब तक 70,160 लोगों का चालान सिर्फ बिना हेलमेट चलने पर हुआ है। इसके अलावा 72,735 रॉन्ग साइड चलने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई है। तीन सवारी चलाने के 5,161, अधिक रफ्तार के 13,109 और रेड लाइट क्रॉस करने के 23 मामलों में भी ई-चालान काटे गए हैं। ई-चालान की प्रक्रिया को और सख्त कर दिया गया है। पहले केवल सीमित उल्लंघनों पर चालान काटा जाता था, लेकिन वर्ष 2020 से बिना हेलमेट चलाना भी इस सूची में शामिल कर लिया गया है। इसके बावजूद आम लोगों में ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता की कमी साफ नजर आती है। हर दिन सैकड़ों लोग कैमरों के सामने ही नियम तोड़ते हैं, मानो उन्हें किसी कार्रवाई का डर ही न हो।

अपनी सुरक्षा अपने हाथ में है

CG News: रायपुर ट्रैफिक पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, लेकिन यह सवाल बरकरार है कि जब हाईटेक निगरानी प्रणाली के बावजूद लोग सुधर नहीं रहे, तो फिर नियमों को पालन करवाने के लिए और क्या कदम उठाने होंगे ?
शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए ज़रूरी है कि लोग स्वेच्छा से नियमों का पालन करें और अपने साथ-साथ दूसरों की भी सुरक्षा को प्राथमिकता दें।


Related Articles