Tax Slab Latest News: नई दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले से घोषित NextGenGST सुधार अब साकार हो चुका है। इस ऐतिहासिक फैसले पर छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश मंत्री जितेन्द्र वर्मा ने खुशी जताते हुए कहा कि यह सिर्फ टैक्स प्रणाली में बदलाव नहीं, बल्कि देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि यह सुधार गरीब, किसान, व्यापारी, महिला, युवा और उद्योगपतियों सहित समाज के हर वर्ग के लिए फायदेमंद साबित होगा।
चार की जगह अब सिर्फ दो टैक्स स्लैब होंगे
Tax Slab Latest News: वर्मा ने बताया कि नए जीएसटी ढांचे में अब सिर्फ दो मुख्य टैक्स स्लैब 5% और 18% होंगे, जिससे सामान सस्ते होंगे और लोगों की जेब पर बोझ कम होगा। विद्यार्थियों की किताबें और कॉपियां टैक्स फ्री कर दी गई हैं, जबकि स्वास्थ्य बीमा और जरूरी दवाइयों पर भी टैक्स घटाया गया है। किसानों को अब कृषि उपकरण सस्ते मिलेंगे और MSME सेक्टर के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को आसान बना दिया गया है। इससे छोटे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर बनेंगे।
Read More: आज पूरा बिहार बंद, कई लोग उतरे सड़क पर, जानें क्या खुला रहेगा और क्या रहेगा बंद ?
यह फैसला हर वर्ग के लिए फायदेमंद
Tax Slab Latest News: उन्होंने कहा कि यह बदलाव व्यापार, उद्योग और रोज़गार के लिए गेम चेंजर साबित होगा। छोटे व्यापारी अब बड़े बाजारों से प्रतिस्पर्धा कर सकेंगे और देश के स्थानीय उत्पाद अधिक प्रतिस्पर्धी बनेंगे। इससे आयात पर निर्भरता घटेगी और ‘विकसित भारत 2047’ के लक्ष्य की ओर देश तेज़ी से बढ़ेगा।
वर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को इस दूरदर्शी फैसले के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय करोड़ों देशवासियों के जीवन में नया उजाला लेकर आएगा और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में मील का पत्थर साबित होगा।