DA Hike Latest News: देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश में पांचवां और छठा वेतनमान ले रहे सार्वजनिक निकाय व उपक्रमों के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (DA) में वृद्धि के प्रस्तावों को मंजूरी दे दी है। पांचवां वेतनमान पाने वाले कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 455% से बढ़ाकर 466% कर दिया गया है, जबकि छठा वेतनमान प्राप्त कर्मचारियों का DA 246% से बढ़ाकर 252% किया गया है। यह बढ़ा हुआ भत्ता 1 जनवरी 2025 से लागू होगा। मुख्यमंत्री धामी ने विकास कार्यों के लिए भी वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है, जिससे विभिन्न योजनाओं को गति मिलेगी।
चेकडैम बनाने के लिए 96 करोड़ मंजूर किए
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन जिला कारागार में अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु 417.72 लाख रुपए तथा उप कारागार, रुड़की में नए अतिरिक्त आवासीय भवनों के निर्माण कार्य हेतु 251.49 लाख रुपए की स्वीकृति भी दे दी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विधानसभा क्षेत्र के रालम अंतर्गत किलाटम में चेकडैम के निर्माण हेतु 95.49 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है तथा प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत धनराशि अर्थात 57.294 लाख रुपए भी स्वीकृत कर दिए हैं।
Read More : अश्लीलता की सारी हदें पार! गणेश पंडाल में अंग प्रदर्शन करती लड़कियों का डांस वीडियो वायरल
सौंदर्यीकरण के काम के लिए करीब 1.3 करोड़ मंजूर
मुख्यमंत्री ने चम्पावत जिले की चम्पावत विधानसभा क्षेत्र के हनुमान मंदिर मेला स्थल, लधौली, आदि मेला स्थल, कालूखान तथा फुटलिंग कालूखान के सौंदर्यीकरण कार्य हेतु 81.50 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान की है तथा इसकी प्रथम किश्त के रूप में 60 प्रतिशत धनराशि अर्थात 48.90 लाख रुपए स्वीकृत किए हैं।
6,800 करोड़ रुपए से बनेंगे रोपवे
उधर राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक प्रबंधन लिमिटेड ने मंगलवार को उत्तराखंड पर्यटन विभाग के साथ 6,800 करोड़ रुपए की दो रोपवे परियोजनाओं के विकास के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। राष्ट्रीय राजमार्ग लॉजिस्टिक प्रबंधन लिमिटेड सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत आने वाली एक विशेष इकाई (SPV) है। इन रोपवे में 4,100 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत वाली 12.9 किलोमीटर लंबी सोनप्रयाग-केदारनाथ परियोजना और 2,700 करोड़ रुपए की लागत वाली 12.4 किलोमीटर लंबी गोविंदघाट-हेमकुंड साहिब परियोजना शामिल है।