CG News: दुर्ग / 1 सितंबर 2025 छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले सहित पूरे प्रदेश में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद कर एक दिवसीय धरना – प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन संयुक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका मंच के नेतृत्व में किया गया। कार्यकर्ताओं ने 31 अगस्त तक अपनी मांगों को लेकर सरकार को अल्टीमेटम दिया था कि यदि मांगे पूरी नहीं की गईं, तो वे 1 सितंबर से कार्य बहिष्कार करेंगी। इसी के तहत सभी जिला मुख्यालयों में रैली निकालकर प्रदर्शन किया गया और कलेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
ये रही उसकी मांगों की सुची
CG News: धरने की प्रमुख मांगों में पोषण ट्रैकर, फेस कैप्चर सिस्टम (FRS), e-KYC जैसी डिजिटल व्यवस्थाओं को बंद करने की मांग शामिल रही, जो कि कार्यकर्ताओं के अनुसार ग्रामीण इलाकों में नेटवर्क और संसाधनों की कमी के चलते व्यवहारिक नहीं हैं। कार्यकर्ताओं ने कहा कि ये व्यवस्थाएं उनके कार्य में बाधा डाल रही हैं और हितग्राहियों को भी लाभ से वंचित कर रही हैं। इसके अतिरिक्त वे मानदेय में वृद्धि, नियमितीकरण, सेवा शर्तों में सुधार और पेंशन जैसी मांगों को लेकर भी आंदोलनरत हैं।

CG News: संयुक्त मंच ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती है, तो 19 सितंबर को रायपुर में प्रदेश स्तरीय महारैली और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के घेराव का आयोजन किया जाएगा। इसके बाद भी यदि समाधान नहीं मिला तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगी। यह आंदोलन प्रदेश में महिलाओं के एक बड़े तबके की नाराजगी और प्रशासनिक व्यवस्था से असंतोष को दर्शाता है, जिसे सरकार को गंभीरता से लेना आवश्यक है।