भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है। यहां हेलमेट न पहनने पर पेट्रोल देने से मना करने पर अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल पंप मालिक पर गोली चला दी। इस वारदात से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
क्या है पूरा मामला?
यह घटना भिंड के बरोही थाना क्षेत्र के सावित्री लोधी पेट्रोल पंप पर हुई। दरअसल, जिला कलेक्टर ने आदेश दिया था कि बिना हेलमेट वाले वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए। इसी आदेश का पालन करते हुए पेट्रोल पंप कर्मचारियों ने कुछ बाइक सवार युवकों को पेट्रोल देने से मना कर दिया।
युवकों को यह बात नागवार गुज़री और वे कर्मचारियों से बहस करने लगे। झगड़े के बाद आरोपी वहां से चले गए, लेकिन करीब आधे घंटे बाद हथियारों से लैस होकर लौटे और पंप पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी।
Read More : आदिवासी महिला के साथ तलवार की नोक पर गैंगरेप, अगवा कर 7 दिनों तक बनाया बंधक, पति को जान से मारने की दी धमकी
मालिक को लगी गोली
फायरिंग के दौरान पेट्रोल पंप मालिक तेज नारायण सिंह को दाहिने हाथ में गोली लग गई। घायल अवस्था में उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही बरोही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई बाबू सिंह जादौन ने बताया कि इस वारदात में तीन अज्ञात लोग शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है।
इलाके में सनसनी
इस गोलीकांड से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है। लोग कह रहे हैं कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कराने की कोशिश पर इस तरह का हमला बेहद निंदनीय है।