Raigarh Gang Rape Case: रायगढ़ जिले के कापू थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत जंगलमोहा से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां 21 जुलाई 2025 को एक आदिवासी विवाहित महिला को दो युवकों ने तलवार की नोक पर अगवा कर लिया। महिला को जान से मारने की धमकी दी गई और लगातार सात दिनों तक विभिन्न जगहों पर बंधक बनाए रखा गया।
कई स्थानों पर किया गया गैंगरेप
पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपियों ने पीड़िता को अलग-अलग जगहों पर ले जाकर बार-बार सामूहिक दुष्कर्म किया। इस दौरान महिला के पति को भी जान से मारने की धमकी दी जाती रही। भयभीत पीड़िता ने घटना की जानकारी घर लौटने के बाद अपने पति को दी।
ग्राम प्रधान ने की पंचायत, पुलिस को दी जानकारी
जब पीड़िता ने आपबीती सुनाई तो ग्राम प्रधान ने तुरंत बैठक बुलाई और मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को सूचना दी। इसके बाद कापू थाना प्रभारी एगेश्वर यादव ने तुरंत मामला दर्ज किया।
Read More : छत्तीसगढ़ में NHM कर्मचारियों का आंदोलन जारी, BJP सांसद ने किया समर्थन, नियमितीकरण और वेतन वृद्धि की मांग
दर्ज हुआ केस, जुटाए जा रहे सबूत
पुलिस ने इस मामले में गंभीर धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। थाना प्रभारी का कहना है कि घटना स्थल और आरोपियों के ठिकानों से संबंधित साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर दी गई है। जल्द ही दोनों को पकड़कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
क्षेत्र में फैली सनसनी
गांव में इस वारदात के बाद से दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाएं आमतौर पर बड़े शहरों में सुनाई देती थीं, लेकिन अब गांवों में भी अपराधियों ने बेखौफ होकर इस तरह की वारदात को अंजाम देना शुरू कर दिया है।