Durg CG News: HIV पॉज़िटिव शख्स ने 10 साल तक मंदिरों में की चोरी, बोला- भगवान से ले रहा था बदला…

Durg CG News: HIV पॉज़िटिव शख्स ने 10 साल तक मंदिरों में की चोरी, बोला- भगवान से ले रहा था बदला…

Durg CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक चौंका देने वाली और बेहद विचलित कर देने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। एक 45 वर्षीय शख्स, जो HIV पॉज़िटिव है, पिछले करीब 10 वर्षों से लगातार मंदिरों को निशाना बना रहा था। पुलिस के अनुसार आरोपी का दावा है कि उसे यह बीमारी जेल में हुई और वह इसे भगवान का श्राप मान बैठा। इसी आस्था के टूटने ने उसे इस राह पर धकेल दिया, जहां उसने भगवान से ही बदला लेना शुरू कर दिया। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी वर्ष 2012 में एक मारपीट के मामले में जेल गया था। वहीं उसे HIV संक्रमण हुआ। इस घटना के बाद उसका भगवान पर से विश्वास उठ गया। उसने पुलिस को बताया कि, भगवान ने मुझे ये बीमारी दी है, तो मैं भी भगवान को उसकी जगह दिखाऊंगा। इसी सोच के चलते उसने केवल मंदिरों को ही चोरी के लिए चुना, और बीते वर्षों में वह कम से कम 10 मंदिरों से दानपात्र लूटने की बात कबूल कर चुका है।हालांकि पुलिस को शक है कि असल घटनाएं इससे कहीं अधिक हो सकती हैं।

Read More: मुंबई से रायपुर तक फैला ड्रग्स का नेटवर्क, सप्लाई करने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या को पुलिस ने दबोचा

भगवान को मानता था अपनी हालत का जिम्मेदार

Durg CG News: चोरी की वारदातें बेहद सुनियोजित ढंग से की जाती थीं। आरोपी पहले मंदिर की रेक्की करता, फिर रात को अपनी टू-व्हीलर थोड़ी दूरी पर खड़ी कर कपड़े बदलता और चेहरे को ढककर मंदिर में दाखिल होता। दानपात्र का ताला तोड़कर वह केवल नकदी निकालता और आभूषणों या अन्य कीमती वस्तुओं को नहीं छूता, जिससे ज्यादा जोखिम से बचा जा सके। दिलचस्प बात यह भी है कि वह चोरी से पहले मूर्तियों के सामने हाथ जोड़ता और बाहर निकलते समय भी प्रणाम करता था — मानो उसकी आस्था अभी भी कहीं अंदर जीवित हो। हाल ही में 23-24 अगस्त की रात को दुर्ग के बाहरी इलाके में स्थित एक जैन मंदिर में हुई चोरी के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की और उसे हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने न केवल अपने अपराधों को कबूल किया, बल्कि चोरी की पूरी प्रक्रिया भी विस्तार से बताई। पुलिस ने उसके पास से 1,282 रुपये के सिक्के और एक टू-व्हीलर बरामद की है। जबकि मंदिर प्रशासन का कहना है कि दानपात्र में लगभग 60,000 रुपये थे।

Durg CG News: दुर्ग के एसपी विजय अग्रवाल के अनुसार, आरोपी मानसिक रूप से भी अस्थिर प्रतीत हो रहा है और फिलहाल उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस अब उससे जुड़े बाकी मामलों की भी गहराई से जांच कर रही है। लंबे समय से बेरोजगार इस व्यक्ति की पूरी जिंदगी चोरी पर ही निर्भर थी, और अपनी टू-व्हीलर के जरिए वह शहर के साथ-साथ आसपास के ग्रामीण मंदिरों को भी निशाना बना रहा था। यह घटना न केवल कानून व्यवस्था से जुड़ा मामला है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे मानसिक, सामाजिक और स्वास्थ्य समस्याएं किसी व्यक्ति को अपराध की राह पर ले जा सकती हैं। पुलिस अब आरोपी के आपराधिक इतिहास के साथ-साथ उसकी मानसिक स्थिति की भी जांच कर रही है।


Related Articles