Mahasamund News महासमुंदः छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। पुलिस ने तुमगांव नगर पंचायत अध्यक्ष बलराम कांत साहू को छेड़छाड़ के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। नगर की ही एक महिला ने उनपर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत की थी। मामले में तुमगांव थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। अध्यक्ष को उनके घर से गिरफ्तार किए जाने पर समर्थकों ने थाने का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।
मामले की जानकारी देते हुए तुमगांव पुलिस ने बताया कि एक महिला ने बलराम कांत साहू पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत थाने में दी थी। शिकायत के आधार पर आज सुबह बलराम कांत साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और महिला की शिकायत पर इनके विरुद्ध बी एन एस की धारा 351(3), 296, 74, 75(2) के तहत मामला दर्ज किया है। पूछताछ के बाद डाक्टरी मुलायजा कराया और उन्हे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।
Read More : मुंबई से रायपुर तक फैला ड्रग्स का नेटवर्क, सप्लाई करने वाली इंटीरियर डिजाइनर नव्या को पुलिस ने दबोचा
इधर अध्यक्ष बलराम कांत साहू की पत्नी ने बताया कि सुबह-सुबह पुलिस आई और उन्हें जबरदस्ती हिरासत में लेकर चली गई। पूछने पर बताया कि छेड़खानी का आरोप है। अध्यक्ष ने 29 अगस्त को तुमगांव मे अवैध शराब एवं देह व्यापार धंधे को बंद करने के लिए आवेदन दिया था। हालांकि पुलिस ने इसे खारिज किया और कहा कि अवैध शराब व देह व्यापार की शिकायत दूसरा मामला है। उसकी भी जांच की जाएगी। गौरतलब है कि बलराम कांत साहू भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़े थे।