Rohit Sharma Fitness Test: यो-यो और ब्रोंको टेस्ट से गुजरेंगे रोहित शर्मा, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

Rohit Sharma Fitness Test: यो-यो और ब्रोंको टेस्ट से गुजरेंगे रोहित शर्मा, अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया से होगी भिड़ंत

Rohit Sharma Fitness Test: टीम इंडिया के वनडे कप्तान रोहित शर्मा 13 सितंबर को बेंगलुरु में फिटनेस टेस्ट देंगे। बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में होने वाले इस टेस्ट में उन्हें यो-यो के साथ ब्रोंको टेस्ट से भी गुजरना होगा। मुंबई के इस धाकड़ बल्लेबाज के दो से तीन दिन तक कोचिंग कैंप में रुकने की उम्मीद है, जहां वह नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज की तैयारियों पर भी काम करेंगे।

दलीप ट्रॉफी फाइनल के बीच अलग मैदान पर होगा रोहित का टेस्ट

बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 11 से 15 सितंबर तक दलीप ट्रॉफी का फाइनल मैच ग्राउंड-1 पर खेला जाएगा। ऐसे में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का फिटनेस टेस्ट सेंटर के एक अलग मैदान पर आयोजित किया जाएगा, ताकि टूर्नामेंट और टेस्ट की तैयारियों में कोई बाधा न आए।

ऑस्ट्रेलिया-ए सीरीज से होगी सीनियर खिलाड़ियों की तैयारी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले अपनी तैयारी पुख्ता करने के लिए ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच यह सीरीज कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 30 सितंबर, 3 और 5 अक्टूबर को खेली जाएगी। वहीं, भारतीय सीनियर टीम अक्टूबर में ऑस्ट्रेलिया रवाना होगी, जहां 19 अक्टूबर को पर्थ में पहला वनडे मैच खेला जाएगा।

Read More : इस ग्राम पंचायत में सरपंच और सचिव का अनोखा कारनामा, दो पन्नों की फोटो कॉपी के नाम पर किया गया 4000 रुपए का भुगतान

टी-20 और टेस्ट क्रिकेट को कह चुके हैं अलविदा

रोहित शर्मा पहले ही टेस्ट और टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। उन्होंने 2024 में टीम इंडिया को टी-20 वर्ल्ड कप जिताने के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा की थी। इसके कुछ महीनों बाद 7 मई को रोहित ने टेस्ट क्रिकेट से भी अलविदा कहकर अपने करियर का यह अध्याय समाप्त कर दिया।

न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था आखिरी इंटरनेशनल मैच

रोहित शर्मा मार्च से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हैं। उन्होंने आखिरी बार 9 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल खेला था। इस मुकाबले में उन्होंने 83 गेंदों पर 76 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली और प्लेयर ऑफ द मैच भी बने। फिलहाल रोहित मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के बीकेसी स्टेडियम में अपने करीबी दोस्त और टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ अभ्यास कर रहे हैं।


Related Articles