Sarangarh Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, रास्ते पर आधा किलोमीटर तक घसीटा, ड्राइवर गिरफ्तार

Sarangarh Road Accident: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से युवक की मौत, रास्ते पर आधा किलोमीटर तक घसीटा, ड्राइवर गिरफ्तार

Sarangarh Road Accident सारंगढ़। गिधौरी से सारंगढ़ मार्ग पर ग्राम कुम्हारी के पास शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे एक तेज़ रफ्तार ट्रक और बाइक में आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि बाइक चालक ट्रक में फंस गया और करीब आधे किलोमीटर तक घसीटता चला गया। इस हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

ऐसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक क्रमांक सीजी 04 एचजेड 6128 रायपुर की ओर जा रहा था, जबकि बाइक क्रमांक सीजी 04 एनजे 6796 पर सवार युवक कमलेश कुमार साहू (पिता – दिनेश कुमार साहू), ग्राम कैथा (जिला सारंगढ़) निवासी, अपने गांव जा रहा था। जैसे ही ट्रक और बाइक कुम्हारी के पास आमने-सामने आए, तेज़ रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद युवक ट्रक के नीचे फंस गया और चालक वाहन रोकने के बजाय करीब आधे किलोमीटर तक उसे घसीटता चला गया।

ग्रामीणों ने रोका ट्रक

घटना को देखकर आसपास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। लोगों ने चीख-पुकार करते हुए किसी तरह ट्रक को रुकवाया और घायल युवक को बाहर निकाला। इस दौरान युवक बेहोशी की हालत में खून से लथपथ था। आनन-फानन में गिधौरी पुलिस को सूचना दी गई और एंबुलेंस बुलाकर घायल को कसडोल अस्पताल भेजा गया। लेकिन रास्ते में कटगी के पास कलमीडीह में युवक ने दम तोड़ दिया।

Read More : 9वीं कक्षा की छात्रा ने स्कूल के शौचालय में दिया बच्चे को जन्म, उड़ें सभी के होश, जानें पूरा मामला

ट्रक चालक गिरफ्तार

हादसे की जानकारी मिलते ही गिधौरी पुलिस मौके पर पहुंची। इस बीच ट्रक चालक धनंजय वर्मा (निवासी – ग्राम टुंडरी, थाना बिलाईगढ़) भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

जांच में जुटी पुलिस

मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए कसडोल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया, जहां पंचनामा कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने ट्रक और बाइक को ज़ब्त कर लिया है और पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह हादसा क्षेत्र में गहरी शोक की लहर छोड़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग आए दिन दुर्घटनाओं की वजह बन रही है। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।


Related Articles