CG Crime News राजिमः महिला ने जिस पति की लंबी उम्र के लिए तीजा पर व्रत रखा, उसी पति उपवास के एक दिन बाद उसकी जान ले ली। मायके गई पत्नी को पहले घर लाया, फिर लोहे के रॉड से मारकर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हाथ में खून से सना रॉड लेकर लह थाने पहुंचा और बोला- मैंने अपनी बीवी को मार डाला, मुझे गिरफ्तार कर लो. पुलिस भी इस घटना को सुनकर चौंक गई और पहले आरोपी के हाथ से रॉड जब्त किया. फिर आरोपी को पकड़कर लॉकअप में डाला. पूरा मामला राजधानी रायपुर के अभनपुर के टोकरो गांव का है।
मिली जानकारी टोकरो गांव के रहने वाले मुकेश सेन अपनी पत्नी प्रियंका सेन की चरित्र पर शंका करता था। तीजा पर पत्नी प्रियंका अपने मायके तीज का त्यौहार मनाने गई हुई थी। उसने तीज का व्रत रखा। उपवास के दूसरे दिन मुकेश मायके पहुंच गया और कहने लगा कि उसे उसके पिताजी घर से भगाना चाहते हैं। मुझे डर लग रहा है इसलिए प्रियंका को लेने आया हूं। हम दोनों साथ रहेंगे तो मेरे पिताजी कुछ नहीं कर पाएंगे। आरोपी पति के ऐसा कहने पर प्रियंका अपने पति के साथ जाने के लिए राजी हो जाती है। 27 अगस्त के शाम रात 10 बजे मुकेश अपनी पत्नी प्रियंका के कैरेक्टर पर शक करते हुए झगड़ा कर रहा था। इसके बाद उसने रॉड से हमला कर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया।
Read More : उत्तराखंड के चमोली में बादल फटा, अब तक 7 की मौत 9 लापता
वारदात से पहले दोनों ने बनाए संबंध
पुलिस से पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि उसकी पत्नी उसके पीठ पीछे किसी और मर्द से मिलती थी। उसके साथ उसके जिस्मानी संबंध थे और इस बात को लेकर उन दोनों के बीच लड़ाई झगड़ा होते ही रहता था। घटना की रात पहले पति-पत्नी दोनों ने आपस में संबंध बनाए। इसी दौरान उसने ने अपनी पत्नी से अफेयर को लेकर सवाल किया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पहले से ही अपने कमरे में रखे लोहे की रॉड से अपने पत्नी की सर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
मायकों वालों ने लगाए ये गंभीर आरोप
वहीं मृतिका के मायके वालों का कहना है कि आरोपी मुकेश सेन और उसका पूरा परिवार प्रियंका सेन को दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। मारपीट के चलते प्रियंका दो बार अपने पति को छोड़कर मायके में आकर बैठ गई थी, जिसे सामाजिक बैठक कर समझा बुझाकर वापस उसके ससुराल भेजा गया था। अभनपुर पुलिस इस पूरे मामले में आरोपी पति के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी हुई है।