Danish Malewar: आखिर कौन हैं 21 साल के दानिश मालेवार, दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पहले दिन ही जड़े 198 रन

Danish Malewar: आखिर कौन हैं 21 साल के दानिश मालेवार, दलीप ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में पहले दिन ही जड़े 198 रन

Danish Malewar : दलीप ट्रॉफी के नॉकआउट चरण की शुरुआत धमाकेदार रही। सेंट्रल जोन के युवा बल्लेबाज दानिश मालेवार ने पहले ही दिन शानदार बल्लेबाज़ी से सबका ध्यान खींचा। उन्होंने 219 गेंदों पर नाबाद 198 रन ठोकते हुए 35 चौके और 1 छक्का जड़ा। अब वह अपने करियर के पहले दोहरे शतक से महज़ 2 रन दूर हैं। आइए जानते हैं इस उभरते सितारे दानिश मालेवार के बारे में…

नागपुर से निकला क्रिकेट का युवा सितारा

21 साल के दानिश मालेवार इस समय दलीप ट्रॉफी में सेंट्रल जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। 8 अक्टूबर 2003 को नागपुर में जन्मे दानिश विदर्भ की घरेलू टीम से क्रिकेट खेलते हैं। उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास करियर की शुरुआत आंध्र के खिलाफ नागपुर में की थी। डेब्यू मैच की दूसरी पारी में 61 रन बनाकर उन्होंने अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

Read More : छत्तीसगढ़ के एनएचएम कर्मी होंगे नियमित? स्वास्थ्य मंत्री का बड़ा बयान आया सामने, जानिए क्या कहा

रणजी से लेकर दलीप ट्रॉफी तक लगातार चमक

दानिश मालेवार ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला शतक गुजरात के खिलाफ लगाया था। इसके बाद रणजी ट्रॉफी के फाइनल में शतक ठोककर उन्होंने विदर्भ को खिताबी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। अब दलीप ट्रॉफी 2025 में भी दानिश ने अपनी लय बरकरार रखते हुए नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ 139 गेंदों में शतक पूरा किया ।

मालेवार-पाटीदार की धमाकेदार पारियों से सेंट्रल जोन मजबूत

नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन सेंट्रल जोन ने 2 विकेट के नुकसान पर 432 रन ठोक डाले। शुरुआत खराब रही और टीम ने महज़ 4 रन पर पहला विकेट खो दिया था, लेकिन इसके बाद दानिश मालेवार और आर्यन जुयाल ने 341 रनों की साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया। आर्यन 60 रन बनाकर आउट हुए। वहीं कप्तान रजत पाटीदार ने 96 गेंदों पर 125 रनों की तूफानी पारी खेली।


Related Articles