Entertainment News: मोनालिसा जो महाकुंभ मेले में माला बेचते हुए वायरल हुई थीं, अब अपनी किस्मत की बुलंदियों को छू रही हैं। उनकी खूबसूरत आंखों और मासूम चेहरे ने इंटरनेट पर खूब सुर्खियां बटोरीं, जिसके बाद अब वो अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं। मोनालिसा पहले ही एक म्यूजिक वीडियो ‘सादगी’ में नजर आ चुकी हैं, जिसमें उनके साथ उत्कर्ष सिंह थे। इस वीडियो को दर्शकों से भरपूर प्यार मिला और यहीं से उनके एक्टिंग करियर की शुरुआत मानी जा रही है। इसके बाद मोनालिसा को बॉलीवुड फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ में काम करने का मौका मिला, जिसमें राजकुमार राव के भाई अमित राव लीड रोल निभा रहे हैं। इस फिल्म का निर्देशन सनोज मिश्रा कर रहे हैं, हालांकि इसकी रिलीज डेट अभी घोषित नहीं की गई है।
Read More: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की नापाक करतूत, शिक्षादूत को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, इलाके में मचा हड़कंप
बॉलीवुड के बाद अब मोनालिसा साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी डेब्यू करने जा रही हैं
Entertainment News: मोनालिसा अब मलयालम फिल्म ‘नागम्मा’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ अभिनेता कैलाश होंगे, जिन्हें फिल्म ‘नीलाथमारा’ से पहचान मिली थी। इस फिल्म का निर्देशन पी. बीनू वर्गीस कर रहे हैं और इसे जीली जॉर्ज प्रोड्यूस कर रही हैं। हाल ही में फिल्म की पूजा सेरेमनी कोच्चि में आयोजित की गई थी, जिसमें मोनालिसा के साथ सिबी मलयिल और अन्य स्टारकास्ट मौजूद थे। फिल्म ‘नागम्मा’ की शूटिंग सितंबर 2025 के आखिर में शुरू होने की उम्मीद है।
Entertainment News: मोनालिसा सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहती हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 731K फॉलोवर्स हैं। वह अपने फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें और निजी पलों को साझा करती रहती हैं। महज एक वायरल वीडियो से चर्चा में आईं मोनालिसा की यह यात्रा दिखाती है कि अगर हुनर हो और किस्मत साथ दे, तो आम जिंदगी से खास बनने में देर नहीं लगती। अब देखना यह है कि मोनालिसा का यह एक्टिंग करियर उन्हें किन ऊंचाइयों तक पहुंचाता है।