BJP MLA and Collector Dispute: भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां बीजेपी विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह और भिंड कलेक्टर के बीच तीखा विवाद हो गया। खाद की समस्या को लेकर किसानों के साथ कलेक्टर बंगले के बाहर सुबह से धरना दे रहे विधायक कुशवाह ने कलेक्टर के बाहर आते ही उन पर चोर और कमीशन खोर होने का आरोप लगाया। विवाद इतना बढ़ गया कि हाथापाई की नौबत आ गई।
सुरक्षाकर्मियों ने बीच-बचाव कर स्थिति को नियंत्रित किया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना भिंड के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित अफसर कॉलोनी के कलेक्टर आवास पर हुई। मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात है। विधायक के साथ बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद थे, जो खाद की अनुपलब्धता और वितरण में अनियमितता के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे।
गुस्साए विधायक बोले- कलेक्टर चोर है
इसी दौरान भिंड कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने विधायक से कहा “रेत चोरी नहीं चलने दूंगा।” इस बात पर विधायक ने कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव को सबसे बड़ा चोर कह दिया। कलेक्टर पर आरोप लगाते हुए विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने कहा “सबसे बड़ा रेत चोर है तू, प्राइवेट आदमी से रेत वसूली करा रहा है।” इस दौरान धमकाते हुए विधायक नरेंद्र सिंह तोमर कलेक्टर बंगले में भी घुसे। इस बीच विधायक का कोई समर्थक मोबाइल फ़ोन से वीडियो बना रहा था, जिस पर कलेक्टर ने आपत्ति लेते हुए कैमरा बंद करा दिया।”