Govinda-Sunita: गणेश चतुर्थी 2025 के खास मौके पर बॉलीवुड एक्टर गोविंदा और उनकी पत्नी सुनीता आहूजा ने साथ मिलकर बप्पा का स्वागत किया। लंबे समय से चल रही तलाक की अफवाहों के बीच दोनों का साथ दिखना फैंस के लिए किसी बड़ी राहत से कम नहीं था।
गणपति उत्सव में कपल की धूम
बप्पा की स्थापना के दौरान कपल ने न सिर्फ साथ पूजा-अर्चना की बल्कि पैपराजी को मिठाई भी बांटी। इस दौरान दोनों मरून आउटफिट में ट्विनिंग करते नजर आए। सुनीता सिल्क साड़ी और गजरे में बेहद खूबसूरत लगीं, वहीं गोविंदा कुर्ता और गोल्डन चुनरी में आकर्षक दिखे। बेटे यशवर्धन भी गणपति पूजन में शामिल हुए और हाथ जोड़कर बप्पा से आशीर्वाद लिया।
गोविंदा बोले- हम सब साथ बने रहे
मीडिया से बात करते हुए गोविंदा ने कहा,“भगवान गणेश का आशीर्वाद मिलता है तो परिवार की सभी परेशानियां दूर हो जाती है। हम प्रार्थना करते है कि हम सब यूं ही साथ बने रहें।”
सुनीता ने अफवाहों पर दिया जवाब
जब उनसे तलाक की खबरों पर सवाल पूछा गया तो सुनीता ने साफ कहा,“अगर हम अलग होते तो आज साथ नजर आते? हमें कोई अलग नहीं कर सकता। वो डायलॉग है ना – मेरा पति सिर्फ मेरा है, तो मेरा गोविंदा सिर्फ मेरा है।
तलाक की खबरों पर लगा विराम
पिछले कुछ समय से गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में दरार और तलाक की खबरें लगातार सुर्खियों में थी। यहां तक कि सुनीता के यूट्यूब व्लॉग के बाद विवाद और गहराया। लेकिन गणेश चतुर्थी पर साथ नजर आकर दोनों ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनका रिश्ता पहले जैसा ही मजबूत है।
सोशल मीडिया पर कपल की तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं और फैन्स भी यही कह रहे हैं, “गणपति बप्पा ने फिर से जोड़ी को मिला दिया।”