CG News: रायपुर/ शनिवार को राजधानी रायपुर के मायाराम सुरजन हाल में कायस्थ कल्चरल ग्रुप की ओर से एक संगीतमय कार्यक्रम’गाने दिल से दिल तक’का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में ग्रुप के सदस्यों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दी। खास तौर पर युवा गायको अमृतांश श्रीवास्तव, नव्या रंजन, खुशी श्रीवास्तव और नवनीत वर्मा ने अपनी गायकी से ऐसा समय बंधा की सभी झूम उठे। वरिष्ठ गायको के बीच अमृतांश और नव्या का गाया सुपर 30 का गीत ’जागरूफिया’ लोगों को खूब भाया, वहीं नवनीत वर्मा ने नुसरत फतेह अली खान के अंदाज में धडकन फिल्म का गीत ’दूल्हे का सेहरा सुहाना लगता है’ गाया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

CG News: छिपी प्रतिभा को सामने ला रहा कायस्थ संस्कृति ग्रुप
इस दौरान ग्रुप की सची जौहरी, देबजनी श्रीवास्तव और दीप्ति सिन्हा के अलावा सुजय श्रीवास्तव, अनिमेष श्रीवास्तव, अतुल श्रीवास्तव और राहुल सिन्हा ने भी अपनी प्रस्तुतियां दी। कायस्थ कल्चरल ग्रुप के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने बताया कि समय-समय पर ग्रुप की ओर से इस तरह के संगीतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें कायस्थ समाज के लोगों के अलावा दूसरे समाज के लोग भी हिस्सा लेते हैं। उन्होंने बताया कि ग्रुप का उद्देश्य संगीत से जुड़ी प्रतिभाओं को मंच प्रदान करना है जिसमें इस बार उन्होंने डॉक्टर ललित साहू को अतिथि गायक के रूप में शामिल किया गया है।

CG News: कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्रुप के संरक्षक और खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति निगम के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव और उनकी धर्मपत्नीमती श्वेता श्रीवास्तव शामिल हुए, जिन्होंने देर तक अलग-अलग प्रस्तुतियों का लुत्फ उठाया। अपने संबोधन में श्रीवास्तव ने कहा कि वे चाहते हैं कि इस मंच से प्रतिभाएं आने वाले समय में राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन करें तभी इस तरह के कार्यक्रम सार्थक होंगे। कार्यक्रम में समाज से जुड़े राजेंद्र श्रीवास्तव, विट्ठल श्रीवास्तव, संजय वर्मा और वैभव श्रीवास्तव सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।