Durant Cup Football : 137 साल पुराने एशिया के सबसे पुराने फुटबॉल टूर्नामेंट डूरंड कप का ताज एक बार फिर नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड के सिर सजा। शनिवार को खेले गए फाइनल में टीम ने दमदार प्रदर्शन करते हुए डायमंड हार्बर को 6-1 से हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम किया।
साल्टलेक में गूंजा नॉर्थ ईस्ट का नाम
कोलकाता के साल्टलेक स्टेडियम में नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने फाइनल में गोलों की बारिश कर दी। डिफेंडिंग चैंपियन ने 6 गोल दागे, जबकि पहली बार टूर्नामेंट खेल रही डायमंड हार्बर की टीम सिर्फ एक गोल ही कर सकी। इस शानदार जीत के साथ नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड को 1.21 करोड़ रुपए की इनामी राशि मिली, जो डूरंड कप के 134 एडिशन के इतिहास में सबसे बड़ी प्राइज मनी है।
Read More : गगनयान मिशन से पहले ISRO को मिली बड़ी सफलता, एयर ड्रॉप टेस्ट का किया परीक्षण
डूरंड कप फाइनल में बना नया रिकॉर्ड
नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने डूरंड कप के फाइनल में इतिहास रच दिया। टीम ने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की। मैच की शुरुआत से ही नॉर्थ ईस्ट हावी रहा और पहले हाफ में ही 2-0 की मजबूत बढ़त बना ली। 30वें मिनट में अशीर अख्तर ने गोल दागा। इसके बाद 46वें मिनट में प्रतीब गोगोई ने स्कोर बढ़ाते हुए टीम को और मजबूती दी।
दूसरे हाफ में नॉर्थ ईस्ट का गोलों का तूफ़ान
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही नॉर्थ ईस्ट यूनाइटेड ने अपना दबदबा बढ़ा दिया। 51वें मिनट में थोई सिंह ने गोल दागकर स्कोर 3-0 कर दिया। हालांकि 60वें मिनट में डायमंड हार्बर की ओर से लुका ने गोल कर अंतर कम किया, लेकिन इसके बाद मुकाबला पूरी तरह नॉर्थ ईस्ट के नाम रहा। 80वें मिनट में जाइरो ने गोलकीपर को छकाते हुए शानदार गोल किया। महज दो मिनट बाद 82वें मिनट में आंद्रेस जो ने गोल दागकर टीम को 5-1 की बड़ी बढ़त दिला दी।