MP Crime News : बार-बार कहने पर नहीं मानी युवती..सनकी आशिक ने दी खौफनाक सजा, बहन बनी गवाह, सलाखों के पीछे आरोपी

MP Crime News : बार-बार कहने पर नहीं मानी युवती..सनकी आशिक ने दी खौफनाक सजा, बहन बनी गवाह, सलाखों के पीछे आरोपी

MP Crime News : मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र के कुर्रोली गांव में हुई 17 वर्षीय किशोरी रासना जाटव की मौत को लेकर सनसनीखेज खुलासा हुआ है। परिजनों द्वारा शुरू में जताया गया शक सहीं साबित हुआ। युवती का एक्सीडेंट नहीं बल्कि जानबूझकर हत्या की गई थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी मोनू जाटव को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी का शहर के प्रमुख मार्गों पर जुलूस भी निकाला।

मिली जानकारी के अनुसार गांव के ही सनकी युवक मोनू जाटव मृतका रासना जाटव से एकतरफा प्रेम करता था। रासना की बहन रूबी ने पुलिस को बताया कि आरोपी लंबे समय से रासना को परेशान और ब्लैकमेल करता था। बात न मानने पर जान से मारने की धमकी देता था। पूर्व में उसे समझाया गया तो वह लाठी लेकर मारने आ गया था। मंगलवार शाम को बेटी जब खेत पर चारा लेने जा रही थी तभी नहर के पास आरोपी मोनू जाटव ने लोडिंग वाहन उसके ऊपर चढ़ा दी। जिससे उसकी मौत हो गई।

Read More : ‘मैं भर दूंगा तुम्हारी सुनी गोद’.. तांत्रिक ने झांसा देकर महिला को बनाया हवस का शिकार, कमरे में धुआं फैलाकर एक घंटे किया रेप

किशोरी को धमकाते ऑडियो वायरल

बता दें कि आरोपी का एक ऑडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें फोन पर बात नहीं करने पर वह किशोरी को मारने की धमकी दे रहा है। वह इस ऑडियो में किशोरी को गालियां दे रहा है। किशोरी फोन पर बात करने की आरोपी से मना कर रही है लेकिन वह अभद्र भाषा में धमका रहा है।


Related Articles