Asian Shooting Championship 2025: भारत को मिला गोल्ड, एलावेनिल-अर्जुन की जोड़ी चमकी

Asian Shooting Championship 2025: भारत को मिला गोल्ड, एलावेनिल-अर्जुन की जोड़ी चमकी

कजाकिस्तान के शिमकेंट में जारी 16वीं एशियाई निशानेबाजी चैंपियनशिप में भारत के निशानेबाज़ों ने एक बार फिर कमाल कर दिखाया। शनिवार को एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सीनियर 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड अपने नाम किया। रोमांचक फाइनल में भारतीय जोड़ी ने चीन की पेंग शिनलु और लु डिंगके की जोड़ी को 13-11 से मात दी।

क्वालिफिकेशन राउंड में भारतीय जोड़ी का दबदबा

क्वालिफिकेशन राउंड में भी भारतीय शूटरों का दबदबा साफ नजर आया। एलावेनिल वलारिवन और अर्जुन की जोड़ी ने 27 टीमों के बीच 634.0 अंक बनाकर पहला स्थान हासिल किया। इसमें एलावेनिल ने 316.3 और अर्जुन ने 317.7 अंक जुटाए। वहीं भारत की दूसरी जोड़ी मेहुली घोष और रुद्राक्ष पाटिल ने 632.6 अंक के साथ दूसरा स्थान पाया। हालांकि नियमों के चलते मेहुली और रुद्राक्ष फाइनल में हिस्सा नहीं ले सके।

Read More : दहेज के लिए पत्नी को जिन्दा जलाने वाले का शॉर्ट एनकाउंटर, पैर में गोली लगी

जूनियर वर्ग में भी भारत का कारनामा

भारत ने जूनियर कैटेगरी में भी गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया। नरैन प्रणव और शंभवी क्षीरसागर की जोड़ी ने क्वालिफिकेशन राउंड में 629.5 अंक बनाकर तीसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में जगह बनाई। वहीं भारत की दूसरी जोड़ी इशा टक्साले और हिमांशु 628.6 अंक के साथ चौथे स्थान पर रही और फाइनल तक नहीं पहुंच सकी।

फाइनल में नरैन और शंभवी का मुकाबला चीन की तांग हुइकी और हान यिनान की जोड़ी से हुआ। शुरुआती नौ सीरीज तक मुकाबला 9-9 से बराबरी पर था, लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार 10 से ज्यादा अंक जुटाकर बढ़त बना ली। आखिरी सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

मेडल टैली में भारत का दबदबा

भारतीय शूटरों ने एशियाई चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक कुल 40 मेडल अपने नाम किए हैं। इसमें 22 गोल्ड, 8 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं। भारत मेडल टैली में शीर्ष पर है।

सीनियर वर्ग में भारत ने 4 गोल्ड, 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। वहीं बाकी के मेडल जूनियर और यूथ कैटेगरी के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से दिलाए हैं।


Related Articles