Abhay Mishra Controversial Statement रीवाः मध्यप्रदेश के रीवा जिले के सेमरिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा ने विवादित बयान देकर सुर्खियों में आ गए हैं। उन्होंने रीवा एसपी विवेक सिंह को ‘अर्धनारीश्वर’ यानी आधा पुरुष और आधा महिला करार दे दिया। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद इस बयान को लेकर लोगों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। भाजपा नेता उनके इस बयान को लेकर उन्हें और उनकी पार्टी को घेरने का प्रयास कर रहे हैं तो दूसरी ओर लोगों की भी इस पर तीखीं प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है।
दरअसल, मध्य प्रदेश के रीवा में मंगलवार को कांग्रेस की ओर से न्याय सत्याग्रह आयोजित की गई थी। अभय मिश्रा इस कार्यक्रम में शामिल हुए और लोगों को संबोधित किया। अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि रीवा के एसपी अर्धनारीश्वर है। एसपी आधा महिला, आधा पुरुष है। एसपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शराब के ठेकों से 25 लाख रुपया मिलता है। उनका एक ही काम है, कुर्सी न बदल जाए इसलिए माननीय शुक्ला जी की चरण वंदना करते रहो। रीवा को जलने दो, जिसकी इज्जत लूटनी हो लूट लो, जिसको गोल मार देनी हो मार दो। उनकी कुर्सी बची रहे। शुक्ला जी के इशारे पर कांग्रेस के जितने बोलने वाले लोग हैं उनपर मुकदमा लगवाओ। जितने बड़े अपराधी हैं, भले वो 302 कर दें उनके नाम मुकदमों से अलग कर दो। इतना ही नहीं उन्होंने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला को लेकर भी विवाद बयान दिया। इस दौरान मंच में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित डेढ़ दर्जन कांग्रेस विधायक थे, जो इस अमर्यादित शब्दों के प्रयोग पर ताली बजाते नजर आए।
Read More : Liquor Store Closed : लगातार दो दिन बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें, आदेश जारी होते ही मंदिराप्रेमियों में हलचल
Abhay Mishra Controversial Statement अभय मिश्रा के इस विवादित बयान के बाद अब राजनीतिक माहौल गरमा गया है। वीडियो वायरल होने के बाद इस बयान को लेकर लोगों में तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है और इसे एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के प्रति अनुचित व असम्मानजनक बताया जा रहा है।