Suresh Raina gets ED Summons: नई दिल्ली। क्रिकेटर सुरेश रैना को सट्टेबाजी एप केस में प्रवर्तन निदेशालय ने समन किया है और कल पूछताछ के लिए बुलाया है। रैना कल अपने बयान दर्ज कराने के लिए ईडी के दफ्तर में जाएंगे। रैना से दिल्ली स्थित ED मुख्यालय में पूछताछ होगी। क्रिकेटर से 1xBET ऑनलाइन गेमिंग एप को प्रमोट करने के मामले में पूछताछ किया जाएगा। सुरेश रैना इस एप के ब्रांड एंबेसडर हैं।
ईडी इस बैटिंग एप को लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है। सुरेश रैना के अलावा कई और क्रिकेटर और बॉलीवुड हस्तियां जांच के दायरे में है।
इस मामले में एक दिन पहले ही तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता राणा दग्गुबाती सोमवार को ईडी के सामने पेश हुए। बेटिंग ऐप्स प्रमोशन मामले में उनसे पूछताछ की गई। ईडी पता लगा रही है कि क्या उन्होंने गैरकानूनी बेटिंग ऐप्स के प्रचार में कोई भूमिका निभाई है।
गैरकानूनी बेटिंग प्लेटफॉर्म को कथित रूप से बढ़ावा देने के आरोप में कुल 29 सेलिब्रिटीज के खिलाफ ईडी ने मामला दर्ज किया। इनमें टीवी एक्टर्स, टीवी होस्ट और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स जैसे श्रीमुखी, श्यामला, वर्षिनी सुंदरराजन, वसंती कृष्णन, शोभा शेट्टी, अमृता चौधरी, नयनी पावनी, पद्मावती, हर्ष साई समेत कई अन्य भी शामिल हैं।