ग्वालियरः मध्यप्रदेश के ग्वालियर में पड़ाव थाना पुलिस उसे समय हैरान रह गई जब एक मजदूर अपने हाथ में अपनी एक कटी हुई उंगली थाने लेकर पहुंचा। मजदूर ने बताया कि उसके साथ काम करने वाले दूसरे मजदूर ने उसकी उंगली चबाकर अलग कर दी है। उसका उससे पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा और आरोपी मजदूर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल भिंड जिले के ग्राम चिरौला निवासी बल्लू कौरव ग्वालियर में रहकर पड़ाव थाना क्षेत्र के बस स्टैंड पर मजदूरी करने का काम करता है। कल श्याम बल्लू कौरव बस स्टैंड से मजदूरी करने के बाद अपने घर जा रहा था। तभी बस स्टैंड टिकट काउंटर के पास मजदूरी करने वाले उत्तर प्रदेश आगरा ग्राम भीतरी निवासी रामसिंह तोमर ने रोक लिया। राम सिंह पैसों को लेकर उससे विवाद करने लगा और मारपीट कर दी। बल्लू ने विरोध किया तो राम सिंह ने गुस्से में आकर बल्लू कौरव की उंगली अपने दांतों से चबाकर काट दी।
काटने के बाद बल्लू कौरव की उंगली कटकर उसके मुंह में ही रह गई। जिसे उसने वहीं थूक दिया। तभी वहां मौजूद लोगों ने दोनों का बीच बचाव कराया। इसके बाद बल्लू अपनी कटी हुई उंगली थाने लेकर पहुँचा और शिकायत की। जिसकी बात पुलिस ने उसे तत्काल इलाज के लिए जयारोग्य अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भेज दिया और उसकी शिकायत पर राम सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया जिसे अब पुलिस ने जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।