Kanker News : बॉयफ्रेंड को था इस चीज का शौक, पूरी करने के लिए गर्लफ्रेंड बन गई चोर, परिचित के घर चोरी करते पुलिस ने पकड़ा

Kanker News : बॉयफ्रेंड को था इस चीज का शौक, पूरी करने के लिए गर्लफ्रेंड बन गई चोर, परिचित के घर चोरी करते पुलिस ने पकड़ा

प्यार का बुखार युवती को ऐसा चढ़ा कि उसने अपने प्रेमी की जिद पूरी करने खुद को अपराध की दुनिया में धकेल दिया। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रेमी को बाइक दिलवाने के लिए प्रेमिका ने अपने परिचित के घर दो लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया। अब प्रेमी प्रेमिका दोनों पुलिस की गिरफ्त में है। मामला हल्बा चौकी क्षेत्र का है। चोरी के बाद दोनों दीपावली के शुभ मुहूर्त में बाइक खरीदने का सपना सजाए बैठे थे लेकिन पुलिस ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार डूमरपानी गांव के रहने वाली युवती करुणा पटेल का 6 साल से गांव के ही एक युवक ताम्रध्वज विश्वकर्मा से प्रेम संबंध था। इस बीच ताम्रध्वज के करुणा से बाइक खरीदने की इच्छा जाहिर की थी, लेकिन पैसे की कमी के कारण बाइक नहीं खरीद पाने की व्यथा भी बताई थी। इसके बाद प्रेमिका को प्रेमी के लिए बाइक खरीदने की जिद चढ़ गई और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अपने परिचित कन्हैया पटेल के घर चोरी की वारदात को अंजाम देने का प्लान तैयार किया। 8 अगस्त को जब कन्हैया पटेल सब्जी बेचने बाजार गया हुआ था। उसी दौरान दोनों दिनदहाड़े उसके घर में घुसे और प्रेमी बाहर चौकीदारी करता रहा। प्रेमिका ने कुल्हाड़ी से ताला तोड़कर घर से 95 हजार नगदी समेत 2 लाख के सोने चांदी के जेवर चोरी कर लिए और दोनों फरार हो गए।

Read More : रिटायर्ड जस्टिस के घर हथियारबंद बदमाशों का आतंक, 4 मिनट में अलमारी तोड़कर जेवर और कैश लेकर फरार

कन्हैया पटेल जब रात को घर वापस लौटा तो ताला टूटा मिला और घर के अंदर से पैसे और जेवर चोरी हो चुके थे जिसके बाद उसने हल्बा चौकी में शिकायत दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि करुणा और ताम्रध्वज दोनों ही घर के पास संदिग्ध अवस्था में घूम रहे थे, जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ किया तो प्रेमी जोड़े के अजब-गजब कारनामे का खुलासा हुआ है। एडिशनल एसपी दिनेश सिन्हा ने बताया कि प्रेमी के बाइक का शौक पूरा करने प्रेमिका ने पूरा प्लान बनाया था और घटना को अंजाम दिया था। दोनों के पास से चोरी की पूरी नगदी रकम और जेवर बरामद कर लिए गए है, पुलिस ने महज 48 घंटे में आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


Related Articles