Bhopal News: राजधानी का ये स्कूल बना मसाज पार्लर! चौथी के बच्चे से पैर दबवाते दिखीं शिक्षिका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Bhopal News: राजधानी का ये स्कूल बना मसाज पार्लर! चौथी के बच्चे से पैर दबवाते दिखीं शिक्षिका, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भोपाल: मध्यप्रदेश के राजधानी एक सरकारी स्कूल से ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें एक महिला टीचर बच्चे से पैर दबवाते नजर आ रही हैं। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई। बच्चे से पैर दबवाने का यह वीडियो गांधीनगर स्थित शासकीय महात्मा गांधी उ.मा.वि. का है। लंच के बाद स्कूल की ज्यादातर कक्षाओं में बच्चे शांत होकर पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन कक्षा चौथी में कुछ अलग ही नजारा था, यहां एक छात्र शिक्षिका के पैर दबा रहा था। यह स्कूल की एकमात्र कक्षा है जहां बच्चे जमीन पर बैठते है।

Read More : रायपुर में तालाब में डूबे दो युवक, बेटों की मौत से दोनों परिवारों में पसरा मातम

वायरल हुई वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि सामने कुर्सी पर बैठी महिला टीचर ने एक पैर दूसरी कुर्सी पर रखा था और उसी कक्षा का एक बच्चा पैर की मसाज कर रहा था। वीडियो सामने आने के आबाद शिक्षिका का कहना है कि उनके पैर में मोच आ गई थी और छात्र उनका पैर दबा रहा था। वही प्रबंधन अब जांच और कार्रवाई की बात कर रहा है।


Related Articles