
बॉलीवुड की रानी दीपिका पादुकोण ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया कि क्यों उन्हें इंटरनेशनल आइकन कहा जाता है l लगभग दो दशकों से इंडस्ट्री पर राज कर रहीं दीपिका अब सोशल मीडिया पर भी बेमिसाल राज कर रही हैं। उनकी हाल ही में शेयर की गई एक इंस्टाग्राम रील ने 1.9 बिलियन व्यूज़ का आंकड़ा पार कर लिया है, और इसी के साथ ये रील बन गई है दुनिया की सबसे ज़्यादा देखी जाने वाली इंस्टाग्राम रीलl
हार्दिक और रोनाल्डो को भी पीछे छोड़ा
यह रील, जिसे दीपिका ने हिल्टन के ‘इट मैटर्स व्हेयर यू स्टे’ कैंपेन के लिए पोस्ट किया था, अब तक की सभी रील्स को पीछे छोड़ चुकी है जिसमें हार्दिक पांड्या x BGMI की 1.6 बिलियन व्यूज़ वाली रील और यहां तक कि फुटबॉल सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो की 503 मिलियन व्यूज़ वाली पोस्ट भी शामिल है।
सोशल मीडिया पर धमाल
अपने 80 करोड़ इंस्टाग्राम फॉलोअर्स के साथ, दीपिका आए दिन अपनी लाइफ की झलकियाँ शेयर करती रहती हैं l चाहे वो फिल्म शूट्स हों, फैशन शोज़, या फिर उनके ब्रांड्स और परिवार के साथ बिताए पल। उनकी यह रील इतनी वायरल हुई कि फैन्स भी हैरान रह गए l
याद दिला दें कि दीपिका हाल ही में हॉलीवुड वॉक ऑफ फेम पर स्टार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री बनी थीं। अब इंस्टाग्राम पर इस कीर्तिमान ने उनके इंटरनेशनल स्टारडम को और भी पुख्ता कर दिया है।
यह केवल अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे भारत के लिए भी गौरव की बात है, साथ ही पूरी बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए भीl